OnePlus 7T Pro price in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस के इस दमदार स्मार्टफोन को खरीदने का है विचार तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की OnePlus ब्रांड के इस स्मार्टफोन की कीमत में 4000 रुपये की कटौती कर दी गई है। कीमत में कटौती के बाद अब वनप्लस 7टी प्रो कितने रुपये में मिलेगा, आइए जानते हैं।

नई कीमत से पहले आइए आपको OnePlus 7T Pro की कुछ अहम खासियतों के बारे में जानकारी देते हैं, इस फोन में ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही फोन के बैक पैनल पर 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

OnePlus 7T Pro Price in India

वनप्लस 7टी प्रो के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 43,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नई कीमत के साथ वनप्लस स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Amazon और वनप्लस इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

याद करा दें की इससे पहले ये हैंडसेट 47,999 रुपये में बेचा जाता था, इसका मतलब OnePlus का ये स्मार्टफोन 4000 रुपये सस्ता कर दिया गया है। दोनों ही वेबसाइट पर फोन सिंगल हेज़ ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

बता दें की OnePlus 7T Pro McLaren Edition की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, यह फोन अब भी 58,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

ऐसे पाएं एक्सट्रा डिस्काउंट

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट वनप्लस डॉट इन और अमेज़न पर वनप्लस स्मार्टफोन के साथ ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 3000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कई बैंक ग्राहकों की सहूलियत के लिए 6 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी दे रहे हैं।

OnePlus 7T Pro
OnePlus 7T Pro price in India के बारे में जानें (फोटो- वनप्लस)

OnePlus 7T Pro Specifications

वनप्लस 7टी प्रो में 6.65 इंच क्वाड एचडी+ कर्व्ड डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। 4,085 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह वार्प चार्ज 30टी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है।

Jio, Airtel, Vodafone में से कौन दे रहा 600 में ज़्यादा फ़ायदा, जानें

OnePlus 7T Pro

OnePlus 7T Pro price in India के बारे में जानें (फोटो- Amazon)

OnePlus 7T Pro Camera

फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर और 117 डिग्री 16MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा।