वनप्लस भारत में कल यानी 13 नवंबर को अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च करने के लिए तैयार है। आने वाले वनप्लस हैंडसेट में एक नई डिजाइन, रीडिजाइन किया गया कैमरा मॉड्यूल, अपग्रेडेड हार्डवेयर और कई हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर अपग्रेड मिल सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं आने वाले वनप्लस 15 स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और संभावित कीमत के बारे में…
OnePlus 15 Display, Chipset
वनप्लस 15 भारत में क्वालकॉम के लेटेस्ट और फास्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। चीनी वेरियंट को कंपनी ने पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। OnePlus 15 में 1.6K 6.78 इंच LTPO AMOLED स्क्रीन मिलेगी। स्क्रीन 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की आउटडोर ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
गेमिंग के शौकीन यूजर्स के लिए कंपनी का दावा है कि वनप्लस 15 में ‘सबसे डिमांडिंग परिस्थितियों’ में भी फ्रेमरेट ड्रॉप नहीं होगा और इसका श्रेय नए एडवांस्ड ट्रिपल-चिप आर्किटेक्चर को दिया है। डिवाइस के 16GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। वनप्लस का यह फोन Android 16 बेस्ड Oxygen OS 16 के साथ आता है। हैंडसेट में नए AI फीचर्स के साथ कई सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन भी कंपनी ने किए हैं।
OnePlus 15 Camera
वनप्लस 15 के साथ कंपनी ने सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल की जगह ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल को जगह दी है। कैमरे की बात करें तो वनप्लस 15 में 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिए हैं। आपको बता दें कि इस बार वनप्लस ने Hasselblad के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर दी है और खुद अपना DetailMax इमेज इंजन दिया है।
डिवाइस में 7300mAh क्षमता वाली सिलिकॉन कार्बन बैटरी दिए जाने की उम्मीद है जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। वनप्लस का दावा है कि बैटरी चार साल तक इस्तेमाल के बाद भी 80 प्रतिशत तक सही रहेगी।
OnePlus 15 launch date
जैसा कि हमने बताया कि वनप्लस ने पहले ही आने वाले OnePlus 15 के लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। भारत में इस हैंडसेट को 13 नवंबर को शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। इवेंट को YouTube के अलावा OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। कंपनी ने इसी दिन शाम 8 बजे से प्री-ऑर्डर के लिए फोन उपलब्ध कराए जाने की भी जानकारी दे दी है।
OnePlus 15 expected price in India
वनप्लस 15 स्मार्टफोन को भारत में 70000 रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन चिपसेट और मेमोरी मॉड्यूल की बढ़ती कीमतों के चलते हो सकता है कि कंपनी डिवाइस की कीमत में इजाफा करे। हैंडसेट को एब्सोल्यूट ब्लैक, मिस्टी पर्पल और सैंड ड्यून कलर में लॉन्च किया जा सकता है। फोन को Amazon, वनप्लस की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया जा सकता है।
