OnePlus 13s स्मार्टफोन को भारत समेत अन्य बाजारों में जून के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने सोमवार (19 मई 2025) आज हैंडसेट की लॉन्च डेट का खुलासा किया। बता दें कि चीन की स्मार्टफोन निर्माता का यह पहला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। फोन को क्वालकॉम के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस को तीन कलर्स में उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि हो चुकी है। आने वाले वनप्लस 13एस को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा।
OnePlus 13s India Launch Date
वनप्लस 13एस स्मार्टफोन को 5 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस कॉम्पैक्ट हैंडसेट को ब्लैक वेलवेट, पिंक साटिन और ग्रीन सिल्क कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि ग्रीन कलर वेरियंट सिर्फ भारत में उपलब्ध होगा।
कंपनी के मुताबिक, फ्लैगशिप-लेवल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 4400 sq mm Cryo-Velocity वैपर चैम्बर दिया जाएगा। बैक पर कूलिंग लेय के साथ फोन के गर्म होने की उम्मीद कम है।
OnePlus का कहना है कि कंपनी ने Battlegrounds Mobile India (BGMI) के लिए स्ट्रेस टेस्ट शुरू कर दिया है। फोन से 7 घंटे तक का स्टेबल फ्रेम रेट मेन्टेन मिलने की उम्मीद है। व्हाट्सऐप कॉल के दौरान सिंगल चार्ज में फोन से 24 घंटे तक बैटरी बैकअप और Instagram पर 16 घंटे तक का ब्राउजिंग टाइम मिलने का दावा है।
कंपनी के मुताबिक, फोन में एक नया Plus बटन भी पेश किया गया है जो अलर्ट स्लाइडर की जगह लेगा। यह एक कस्टमाइज़ेबल बटन है जिससे एक प्रेस पर सभी जरूरी फंक्शन जैसे साउंड, वाइब्रेशन, Do Not Disturb मोड और AI टूल्स मिलेंगे।
OneOlus 13s में G1 वाई-फाई चिपसेट दिया जाएगा। यह भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के लिए डिवेलप किया गया इंटिग्रेटेड वाई-फाई मॉड्यूल है। कंपनी का दावा है कि कम सिग्नल वाली बिल्डिंग, लिफ्ट या मेट्रो में सफर करते हुए फास्ट और स्टेबल वाई-फाई कनेक्टिविटी मिलेगी। वनप्लस 13s में 5.5G कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा।