OnePlus 13 Launched: वनप्लस ने भारत में अपनी बहु-प्रतीक्षित सीरीज OnePlus 13 से पर्दा उठा दिया है। वनप्लस 13 कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। नए वनप्लस फोन (OnePlus Phone) को 50MP कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite और 32MP फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। कंपनी का कहना है कि वनप्लस के इस लेटेस्ट हैंडसेट से 60Fps पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है। जानें इस लेटेस्ट वनप्लस हैंडसेट को देश में किस कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं वनप्लस 13 फ्लैगशिप फोन के सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से…
OnePlus 13 Price
वनप्लस 13 की कीमत भारत में 69,999 रुपये से शुरु होती है। हैंडसेट के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 76,999 रुपये है। वहीं 24 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 89,999 रुपये है। फोन ओपन सेल में मिलेगा। ICICI Bank Credit कार्ड के साथ इन फोन्स को 5000 रुपये इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पर लिया जा सकेगा। वनप्लस यूजर्स इस फोन की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर के तहत अतिरिक्त 7000 रुपये का डिस्काउंट पा सकेंगे।
OnePlus 13 Specifications
OnePlus 13 Display
डिवाइस में 6.82 इंच क्वाड एचडी+ (1440×3168 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 1 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ के बीच है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक है और यह डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है।
OnePlus 13 Camera
वनप्लस 13 में अपर्चर एफ/1.6 और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा व OIS के साथ 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरे दिए गए हैं। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
OnePlus 13 Ram, Storage, Chipset, OS
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 830 GPU है। डिवाइस में 24GB तक रैम है। हैंडसेट में 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज है। वनप्लस 13 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है।
OnePlus 13 Battery
वनप्लस 13 में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W Flash Charge (वायर्ड) और 50W Flash Charge (वायरलेस) सपोर्ट करती है। हैंडसेट में रिवर्स वायर्ड रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।
OnePlus 13 Features
वनप्लस के इस हैंडसेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और 4 माइक्रोफोन दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए OnePlus 13 में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, यूएसबी 3.2 Gen 1 टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास, एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, हॉल सेंसर, लेज़र फोकस सेंसर और स्पेक्ट्रल सेंसर मिलते हैं।