OnePlus 12R biggest discount: ऐमजॉन पर हाल ही में आयोजित हुई प्राइम डे सेल (Prime Day Sale) भले ही खत्म हो गई हो लेकिन अभी भी कई प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। OnePlus 12R स्मार्टफोन को अभी भी ई-कॉमर्स साइट से 40000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। जी हां, 50MP प्राइमरी कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरे वाले इस फोन को ऐमजॉन से अभी पूरे 7600 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं कि धांसू डील के बारे में…

OnePlus 12R Discount Price

अगर आप वनप्लस के इस स्मार्टफोन पर ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो ICICI No Cost EMI ट्रांजैक्शन चुनें। इसके जरिए आप 5600 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। जबकि प्रोडक्ट पेज पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी उपलब्ध है। यूजर्स इस फोन को आयरन ग्रे, कूल ब्लू, इलेक्ट्रिक वॉयलट और सनसेट ड्यून कलर में ले सकते हैं।

जियो, एयरटेल और Vi यूजर्स ध्यान दें, जान लें कौन सी कंपनी दे रही सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, किसमें फायदा और घाटा

OnePlus 12R Specifications

वनप्लस 12R स्मार्टफोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन HDR10+ और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। वनप्लस के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Adreno 740 मिलता है।

जियो के इस प्लान को लेकर मचा इंटरनेट पर बवाल, अब मुकेश अंबानी की कंपनी ने सबकुछ किया साफ, जानें ग्राहकों के काम की बात

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वनप्लस 12R में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, NFC, इन्फ्रारेड और यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।