OnePlus 12 Launch: क्या आपको वनप्लस के पहले स्मार्टफोन और इसका आइकॉनिक स्वैप होने वाला बैक पैनल याद है? इस फोन को खासतौर पर बैम्बू स्टाइलस्वैप बैक कवर के चलते पसंद किया गया है। अब वनप्लस 12 स्मार्टफोन के साथ कंपनी एक बार फिर अपने ग्राहकों को पुराना एक्सपीरियंस नए अंदाज में देने को तैयार है।
टिप्स्टर Digital Chat Station ने Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि वनप्लस 12 को बैम्बू-जैसे स्पेशल बैक पैनल के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। टिप्स्टर ने बैक पैनल के आधे हिस्से की तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वनप्लस के लोगो को एक लकड़ी जैसे स्ट्रक्चर के साथ देखा जा सकता है। हालांकि, OnePlus 1 के बैक पैनल की तरह वनप्लस 12 में यह हॉट-स्वैपेबल नहीं होगा।
रेगुलर वेरियंट के कुछ वक्त बाद आएगा बैम्बू-टेक्स्चर वाला OnePlus 12
वनप्लस के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें तो OnePlus 12 के बैम्बू वेरियंट को कुछ समय बाद लॉन्च किया जा सकता है। इससे ब्रैंड को रेगुलर वेरियंट के कई महीने बाद भी फोन को लेकर हाइप बनाने में मदद मिलती है।
इसके अलावा हाल ही में कुछ लीक में पता चला था कि OnePlus 12 स्मार्टफोन को OnePlus 11 की तरह ग्रीन और ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा। इन वेरियंट को ग्लास बैक पैनल के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी द्वारा एक बार फिर वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।
OnePlus 12 फीचर्स
अभी तक सामने आईं वनप्लस 12 की लीक तस्वीरों से पता चला है कि डिवाइस देखने में OnePlus 11 की तरह होगी। हैंडसेट में बैक पैनल पर एक सर्कुलर कैमरा और आगे की तरफ बड़ी कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। वनप्लस ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि फोन में BoE की नई कटिंग-एज 2K AMOLED स्क्रीन दी जाएगी। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक हो सकती है।
इसके अलावा वनप्लस ने आने वाले फ्लैगशिप फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देने की भी पुष्टि कर दी है। इन फोन में 18GB तक रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। वनप्लस 12 में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेा। रियर पर Sony का LYT-808 स्टैक्ड सेंसर होगा। फोन में एक हाई-रेजॉलूशन अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 64MP हाफ-इंड पेरिस्कोप ज़ूम लेंस भी होगा।
वनप्लस 12 स्मार्टफोन को चीन में 4 दिसंबर को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किया जाएगा। और कंपनी द्वारा 2024 की पहली तिमाही में हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है।