OnePlus ने हाल ही में अपनी नॉर्ड सीरीज के दो लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। OnePlus Nord 3 और OnePlus Nord CE3 5G कंपनी के नए फोन हैं। और अब चीनी कंपनी वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। OnePlus 12 के बारे में पहले भी कई बार लीक में जानकारी सामने आ चुकी है। अब लेटेस्ट लीक में वनप्लस 12 के फर्स्ट लुक का खुलासा हुआ है। Smartprix और Onleaks ने आने वाले वनप्लस स्मार्टफोन (OnePlus Smartphone) की तस्वीरें शेयर की हैं।
OnePlus 12 में बदलेगा कैमरा सेटअप
वनप्लस 12 के लीक फोटो की बात करें तो आने वाले फोन में OnePlus 11 की झलक दिख रही है। हालांकि कई बड़े फर्क साफ देखे जा सकते हैं। फोन की चार लीक तस्वीरों में हैंडसेट को चारों तरफ से हर एंगल से देखा जा सकता है। इन फोटो से फोन की डिजाइन का साफ पता चलता है।
एक फीचर जो सबसे पहले आपका ध्यान खींचेगा- वो है बैक पैनल पर दिया गया पेरिस्कोप लेंस जो बड़े कैमरा मॉड्यूल के अंदर मौजूद है। फोन में ब्लैक ग्लॉसी फिनिश भी देखा जा सकता है। कैमरा मॉड्यूल के ऊपर बांये कोने में LED फ्लैश दिया गया है।
इसके अलावा वनप्लस 12 के सेल्फी कैमरे में हुआ बदलाव भी साफ देखा जा सकता है। फोन में सेल्फी कैमरे को डिस्प्ले पर बीच में शिफ्ट कर दिया गया है। बाजार में इन दिनों आ रहे अधिकतर हाई-ऐंड स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा बीच में ही दिया जा रहा है। इसके अलावा, वनप्लस 12 पूरी तरह से वनप्लस 11 जैसा ही दिख रहा है। इन दोनों फोन में डिस्प्ले साइज़ और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल भी एक जैसे ही हैं। लीक इमेज से पता चलता है कि वनप्लस 12 में अलर्ट स्लाइडर और दांयी तरफ पावर बटन मिलेंगे। जबकि बांयी तरफ फोन में वॉल्यूम रॉकर बटन दिए जाएंगे।
खबरों से पता चलता है कि वनप्लस 12 में 6.7 इंच OLED QHD+ डिस्प्ले दी जाएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है। अगले वनप्लस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। क्वालकॉम के इस फ्लैगशिप प्रोसेसर को अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।