OnePlus 11R Price Leaked: OnePlus भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 11 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। चीनी टेक दिग्गज देश में 7 फरवरी को अपना नया प्रीमियम हैंडसेट लॉन्च करेगी। खबरों के मुताबिक, देश में वनप्लस 11 लॉन्च करने के तुरंत बाद भारत और चीन में कंपनी एक और स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। आने वाले OnePlus 11R 5G से जुड़ी जानकारी अब ऑनलाइन लीक हुई हैं। लीक जानकारी से फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है। अब एक नई लीक से हैंडसेट की कीमत का भी खुलासा हो गया है।

टिप्स्टर मुकुल शर्मा (Stufflistings) ने वनप्लस 11R 5G की रैम और स्टोरेज से जुड़ी डिटेल पोस्ट की हैं। आपको बताते हैं आने वाले वनप्लस 11R 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और दूसरी जानकारी के बारे में सबकुछ…

OnePlus 11R 5G Price in India Tipped

वनप्लस 11R 5G स्मार्टफोन को देश में अप्रैल और मई में लॉन्च किया जा सकता है। इस प्रीमियम फोन को देश में दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। टिप्स्टर के मुताबिक, वनप्लस 11R 5G के बेस वेरियंट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। कंपनी 12 जीबी रैम की जगह फोन के 16 जीबी रैम वेरियंट को भारत में लॉन्च कर सकती है। वहीं टॉप-ऐंड वेरियंट में स्टोरेज के लिए 256GB का विकल्प मिलेगा।

टिप्स्टर के अनुसार, 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच होगी। जबकि टॉप-ऐंड 16 जीबी रैम वेरियंट को 40,000 से 45,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

वनप्लस 11R 5G से जुड़ी दूसरी जानकारियां भी लीक हुई हैं। वनप्लस के आने वाले फोन में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जो 1.5K रेजॉलूशन के साथ आएगी। स्क्रीन कर्व्ड होगी और इसमें होल-पंच कटआउट दिया जाएगा। लीक डिटेल्स के मुताबिक, स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी और हैंडसेट में एक अलर्ट स्लाइडर मिलेगा।

वनप्लस 11R में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फ्लैगशिप फोन में 5000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। गौर करने वाली बात है कि पिछले वनप्लस 10R को 80W और 100W फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। इसके अलावा वनप्लस 11R 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर होंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 11R 5G में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में ऐंड्रॉयड 13 के साथ Oxygen OS 13 दिया जा सकता है।