OnePlus 11R 5G Price cut: वनप्लस ने पिछले साल (2023) में लॉन्च हुए वनप्लस 11R स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। वनप्लस के इस फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा बैंक ऑफर भी है। दोनों ऑफर्स के साथ OnePlus 11R 5G को 4000 रुपये तक छूट पर लिया जा सकता है। वनप्लस के इस हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और 50MP ट्रिपल रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं वनप्लस 11R 5जी को अब किस दाम पर लिया जा सकता है। जानें सारी डिटेल…

OnePlus 11R Price Discount

वनप्लस 11R स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ अब 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3000 रुपये की छूट के साथ 41,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। ICICI बैंक और OneCard के साथ इन फोन पर 1000 रुपये अतिरिक्त छूट पाई जा सकती है। जिसके बाद दोनों वेरियंट की प्रभावी कीमत 36,999 रुपये और 37,999 रुपये रह जाएगी।

बता दें कि OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया, क्रोमा और वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह फोन गैलेक्टिक सिल्वर और सोनिक ब्लैक कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है।

OnePlus 11R Features

वनप्लस 11R 5G स्मार्टफोन को पिछले साल (2023) में वनप्लस 11 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था। OnePlus 11R 5G में 6.7 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

वनप्लस के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 16 जीबी रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। वहीं कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

OnePlus 11R 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बता दें कि फोन में पहले ही ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OxygenOS अपडेट आ गया है।