OnePlus 11R 5G Discount: फेस्टिव सीजन पर आयोजित होने वाली ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल का आज (9 अक्टूबर) दूसरा दिन है। देशभर के आम यूजर्स इस सेल में स्मार्टफोन, लैप्टॉप, मॉनिटर, स्मार्टवॉच, टैबलेट, एक्सेसरीज जैसे प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट पा सकते हैं। अगर आप वनप्लस के फैन हैं और मिड-रेंज वाले OnePlus 11R 5G को खरीदने के लिए डील के इंतजार में हैं तो बढ़िया मौका आ गया है। जी हां, Amazon Great Indian Festival Sale में OnePlus के इस हैंडसेट को 35000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। आइये आपको बताते हैं वनप्लस 11R 5जी पर मिल रही डील के बारे में…
OnePlus 11R Amazon Great Indian Festival Discount
वनप्लस 11R के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 39,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। ऐमजॉन सेल में फोन को 5000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। SBI बैंक कार्ड के जरिए हैंडसेट लेने पर 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। फोन को ऐमजॉन पर 3000 रुपये कूपन डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यह फोन गैलेक्टिक सिल्वर, सोनिक ब्लैक और सोलर रेड कलर में मिलता है।
OnePlus 11R स्पेसिफिकेशन्स
बात करें फीचर्स की तो वनप्लस 11R 5जी में 6.74 इंच फुलएचडी+ (2,772 x 1,240 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन एडेप्टिव डायनमिक रिफ्रेश रेट (40 से 120 हर्ट्ज़) ऑफर करता है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 1000 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 450पीपीआई और पीक ब्राइटनेस लेवल 1450 निट्स है। इस फोन में क्वालकॉन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।
OnePlus 11R 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SUPERVOOC S फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, NFC और GPS कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कैमरे की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 प्राइमरी रियर सेंसर दियागया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी फोन में रियर पर मिलते हैं। यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है।