Oneplus 11R 5G launch on 7 february: वनप्लस ने आखिरकार OnePlus 11R स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। नए वनप्लस 11R स्मार्टफोन को देश में 7 फरवरी को होने वाले Cloud 11 इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस के इस प्रीमियम फोन के बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। इसके अलावा अपकमिंग इवेंट में कंपनी अपने कुछ दूसरे फ्लैगशिप प्रॉडक्ट जैसे OnePlus 11 5G, OnePlus Pad, OnePlus TV 65 Q2 Pro और OnePlus Buds Pro 2 से भी पर्दा उठाएगी। लॉन्च से पहले आने वाले OnePlus 11R 5G के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि कर दी है।
वनप्लस ने कहा, ‘OnePlus R Series में किफायती दाम पर फ्लैगशिप हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दिए जाते हैं और वनप्लस 11R इस विजन का नेक्स्ट स्टेप है।’ वनप्लस के फाउंडर पीट लाउ (Pete Lau) ने कहा, ‘OnePlus 11R 5G एक परफॉर्मेंस फ्लैगशिप फोन है जो आक्रामक कीमत पर इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और बेहतर फास्ट व स्मूद एक्सपीरियंस ऑफर करता है।’
OnePlus 11R 5G Specifications
वनप्लस 11R 5G स्मार्टफोन के टीजर से पता चला है कि आने वाले फोन में कुछ बड़े अपग्रेड किए जाएंगे। वनप्लस के आने वाले फोन को गैलेक्टिक सिल्वर और ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन में रियर पैनल पर OnePlus 11 5G की तरह ही एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। डिवाइस में ट्रिपल-कैमरा सेटअप और LED फ्लैश होंगे।
वनप्लस ने खुलासा किया है कि 11R 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी मिलने की पुष्टि हुई है। फोन को 100W फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध किए जाने का पता चला है। कंपनी का कहना है कि डिवाइस 25 मिनट में ही 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।
OnePlus 11R 5G में 16GB तक रैम मिलेगी। फोन में 3D कूलिंग सिस्टम और एक नए जनरल परफॉर्मेंस एडेप्टर (GPA) फ्रेम स्टेबिलाइज़र 4.0 के साथ बेहतर HyperBoost Gaming Engine मिलेगा।
उम्मीद है कि OnePlus 11R 5G में 120 हर्ट्ज़ सुपर फ्लूड डिस्प्ले हो सकती है। LTPS पैनल में डायनामिक स्विचिंग सपोर्ट मिलेगा जिसके चलते स्क्रीन ऑटोमैटिकली 40 हर्ट्ज़, 45 हर्ट्ज़, 60 हर्ट्ज़, 90 हर्ट्ज़ और 120 हर्ट्ज़ के बीच स्विच होगी।
बता दें कि इससे पहले भी कई रिपोर्ट में वनप्लस 11R 5G की डिटेल लीक हो चुकी हैं। फोन में 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, होल-पंच कटआउट होने का पता चला है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए जाएंगे। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
डिवाइस को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। लीक डिटेल के मुताबिक, फोन के बेस मॉडल को 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। वहीं 16 जीबी रैम वेरियंट को 45,000 रुपये से कम में लाया जा सकता है।
