OnePlus 11 vs OnePlus 10T Comapred: OnePlus ने हाल ही में अपन नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 लॉन्च किया है। वनप्लस 11 ने प्री-ऑर्डर में ही नई कामयाबी रचते हुए सिर्फ दो साल में ही प्री-सेल रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 9 जनवरी को फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी। लेकिन बाजार में ज्यादा किफायती दाम पर वनप्लस का एक और स्मार्टफोन पहले से मौजूद है। OnePlus 10T स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आता है। लेटेस्ट फीचर वाले फ्लैगशिप वनप्लस 11 को खरीदना बेहतर है या फिर किफायती पुराने वनप्लस 10टी को? हम करेंगे इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तुलना और जानेंगे इनके बारे में सबकुछ…

OnePlus 11 vs OnePlus 10T Display

वनप्लस 11 स्मार्टफोन में वनप्लस 10टी की तुलना में बेहतर डिस्प्ले दी गई है। बता दें कि वनप्लस अब कोई प्रो वेरियंट लॉन्च नहीं करेगी यानी वनप्लस 10टी की तुलना में नया फोन ज्यादा एडवांस्ड है। नए वनप्लस 11 में एमोलेड पैनल दिया गया है। हैंडसेट में 6.7 इंच क्वाड एचडी+ (1440 x 3216 पिक्सल) रेजॉलूशन स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। यह डॉल्बी विज़न और HDR10+ सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। वनप्लस 10टी की बात करें तो फोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ रेजॉलूशन (1080 x 2412 पिक्सल) स्क्रीन मिलती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह HDR10+ सपोर्ट करती है।

OnePlus 11 vs OnePlus 10T Ram, Storage, Chipser, OS

नए वनप्लस 11 में बेहतर और नया स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है। क्वालकॉम का यह लेटेस्ट प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 740GPU मौजूद है। वनप्लस के दोनों फोन में 16 जीबी तक रैम मिलती है। लेकिन वनप्लस 11 में 512 जीबी तक स्टोरेज जबकि वनप्स 10टी में 256 जीबी तक स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं। OnePlus 11 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के सात आता है जबकि OnePlus 10T में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 13 मिलता है।

OnePlus 11 vs OnePlus 10T Camera

वनप्लस 11 स्मार्टफोन का कैमरा निश्चित तौर पर वनप्लस 10टी से बेहतर है। वनप्लस 11 में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 32 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मौजूद है।

वहीं OnePlus 10T में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। दोनों स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

वनप्लस के इन दोनों फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

OnePlus 11 vs OnePlus 10T Battery

वनप्लस 11 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं वनप्लस 10टी में 4800mAh की बैटरी मिलती है। पुराने वनप्लस 10टी में 150W फास्ट चार्जिंग मिलती है जबकि वनप्लस 11 में 100W फास्ट चार्जिंग क्षमता है।

OnePlus 11 vs OnePlus 10T Price

वनप्लस 11 को चीन में 579 यूरो (करीब 50,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। भारत में यह स्मार्टफोन अगले महीने यानी 7 फरवरी 2022 को लॉन्च किया जाएगा। जबकि भारत में वनप्लस 10टी की शुरुआती कीमत 44,999 रुपये है।

कुल मिलाकर कहें तो बैटरी और डिस्प्ले के लिहाज से वनप्लस 11 ज्यादा बेहतर स्मार्टफोन है। फोन में बड़ी बैटरी भी दी गई है।