Realme Confirms 240W Fast-Charging Tech in 2023: स्मार्टफोन मार्केट पिछले कुछ समय के दौरान तेजी से बदला है। कैमरा की बात हो या डिस्प्ले की, बैटरी की बात हो या फास्ट चार्जिंग फीचर की, लगातार नए बदलाव हो रहे हैं। बड़े स्मार्टफोन ब्रैंड्स जैसे Apple और Samsung ने अपने कुछ स्मार्टफोन के साथ चार्जर देना बंद कर दिया है। वहीं चीनी कंपनी रियलमी लगातार इस ओर बड़े कदम उठा रही है। ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माता को आमतौर पर अपनी हर नई डिवाइस के साथ फास्ट चार्जिंग स्पीड के लिए जाना जाता है और हैंडसेट के साथ बॉक्स में फास्ट चार्जर भी कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है। अब Realme ने 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले नए फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है।
रियलमी के अगले फ्लैगशिप फोन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बढ़िया खबर है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि 2023 में आने वाले फ्लैगशिप फोन में 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा।
Realme का दावा है कि डिवाइस को 200W से ज्यादा पावर पर 1600 चार्ज साइकल से ज्यादा बार चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि 240W चार्जिंग टेक्नोलॉजी 85 डिग्री हाई टेम्परेचर और 85 प्रतिशत ह्यूमिडिटी पर भी काम करेगी।
कितनी फास्ट है रियलमी की 240W चार्जिंग टेक्नोलॉजी (How fast is Realme’s 240W charging tech?)
कंपनी के मुताबिक,आने वाले रियलमी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 240W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 98.7 प्रतिशत पावर कनवर्जन रेट मिलेगा। ब्रैंड ने हालांकि, अभी तक 0 से 100 प्रतिशत चार्ज टाइम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन निश्चित तौर पर यह रियलमी जीटी नियो 3 में दी गई 150W फास्ट चार्जिंग स्पीड से फास्ट होगी। रियलमी जीटी नियो 3 की बैटरी फुल चार्ज होने में 20 मिनट से भी कम समय लेती है।
240W चार्ज को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए लाने के लिए कंपनी तीन समानांतर (Parallel) चार्जिंग पंप का इस्तेमाल कर रही है जो कुल 10V और 24A का कुल करंट डिलीवर कर सकते हैं। चार्जिंग केबल को चार हाई-स्टैंडर्ड 21AWG केबल से बनाया गया है और ये 12A का करंट डिलीवर करने की क्षमता रखती हैं। इस केबल को GaN कंपोनेंट के साथ दुनिया का पहला मिनी चार्जर कहा जाएगा। बाजार में उपलब्ध दूसरे चार्जर की तुलना में यह ज्यादा कॉम्पैक्ट होगा।
लेकिन 240W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लेकर सेफ्टी की चिंता भी है और रियलमी ने पुष्टि की है कि डिवाइस को फायरप्रूफ मटीरियल का इस्तेमाल कर बनाया गया है। फोन में 13 रियल-टाइम टेम्परेचर सेंसर दिए जाएंगे। इसके अलावा, इसमें ग्रेफीन फेज-चेंज कूलिंग मटीरियल भी होगा।
OnePlus 11 को 100W चार्जिंग के साथ हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसलिए 240W फास्ट चार्जिंग वाले रियलमी फ्लैगशिप फोन को भी जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आने वाले फ्लैगशिप फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर हो सकता है। बता दें कि iQOO 11 को 120W चार्जिंग के साथ जल्द लॉन्च किया जाएगा।