OnePlus हर साल अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करती है। अब उम्मीद है कि कंपनी अगले साल यानी 2023 में अपने नए फ्लैगशिप फोन से पर्दा उठाएगी। वनप्लस 11 प्रो को लेकर पिछले महीने सितंबर 2023 से खबरें आनी शुरू हो गई हैं। वनप्लस से जुड़ी जानकारी लीक करने वाले टिप्स्टर मैक्स जैंबोर के मुताबिक, फोन को OnePlus 11 नाम से लॉन्च किया जाएगा।

याद दिला दें कि कंपनी ने इस साल OnePlus 10 लॉन्च ना करके OnePlus 10 Pro और OnePlus 10T स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। उम्मीद की जा रही है कि 2023 की शुरुआत में कंपनी प्रो मॉडल लॉन्च ना करके OnePlus 11 नाम से स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

हालांकि, फिलहाल कंपनी ने फिलहाल अगले साल प्रो मॉडल को लॉन्च ना करने से जुड़ी कोई जानकी शेयर नहीं की है। इसे अलावा वनप्लस अगले साल OnePlus 11R भी लॉन्च करने की योजना बना रही है और हाल ही में फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए थे।

OnePlus 11 Pro Leaked Specifications

खबरों के मुताबिक, वनप्लस 11 प्रो में 6.7 इंच QHD+ एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है। फोन में 16 मेगापिक्सल पंच-होल सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। हैडंसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 मोबाइल प्लैफॉर्म दिया जाएगा। वनप्लस 11 प्रो में 16 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है।

इसके अलावा खबर है कि अगले वनप्लस 11 प्रो स्मार्टफोन में रियर पर बीच में Hasselblad ब्रैंडिंग के साथ सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 32 मेगापिक्सल 2x टेलिफोटो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 5000mAh बैटरी होगी जो 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वनप्लस 11 में ऐंड्रॉयड 13 ओएस मिलने की उम्मीद है।