OnePlus ने इसी महीने भारत में अपना OnePlus 10T स्मार्टफोन लॉन्च किया है। देश में वनप्लस के फ्लैगशिप हैंडसेट की बिक्री शुरू हो चुकी है। हालांकि, वनप्लस 10टी के 16 जीबी रैम वाले टॉप-वेरियंट को अभी तक बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। अब वनप्लस ने जानकारी दी है कि 16 जीबी रैम वाले वनप्लस फोन की सेल अगले हफ्ते से देश में शुरू हो जाएगी।
वनप्लस 10टी के 16 जीबी रैम वेरियंट को 16 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट और 150W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में मिलता है।
OnePlus 10T 16GB Ram Price
OnePlus 10T के 16 जीबी रैम वेरियंट की कीमत कंपनी ने 55,999 रुपये रखी है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 54,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 49,999 रुपये में लिया जा सकता है।
16 जीबी रैम वेरियंट को वनप्लस ने सिर्फ मूनस्टोन ब्लैक वेरियंट में उपलब्ध कराया है। लेकिन अगर आप जेड ग्रीन कलर चाहते हैं तो आपको 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज या 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट खरीदना होगा।
ऑफर की बात करें तो वनप्लस 10टी 5जी के 16 जीबी रैम व 256 जीबी वेरियंट को SBI बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। फोन को एसबीआई कार्ड के जरिए 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। इन दोनों ऑफर्स का फायदा OnePlus.in, वनप्लस स्टोर ऐप, Amazon.in और OnePlus Exclusive Stores से लिया जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक एक्सचेंज करने पर 2000 रुपये अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। वहीं वनप्लस के फोन के साथ नए वनप्लस 10टी को एक्सचेंज में लेने पर 3000 रुपये की अतिरिक्त छूच मिल जाएगी।