भारत में दो स्‍मार्टफोन OnePlus 10 Pro 5G और Poco X4 Pro 5G को हाल ही में लॉन्‍च किया गया है। जिसकी सेल आज यानी कि 5 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। OnePlus 10 Pro 5G एक प्रीमियम प्राइज में आने वाला फ्लैगशिप फोन है जबकि Poco X4 Pro एक बजट में आने वाला फोन है। Poco के इस फोन में आपको 64MP कैमरा व 5000mAh बैटरी मिलती है। वहीं OnePlus 10 Pro 5G, 5000mAh की बैटरी के साथ 48MP और 50MP का कैमरा ऑफर्स कर रहा है।

Poco X4 Pro 5G की कीमत और ऑफर्स
इस फोन की बात करें तो यह तीन वेरिएंट की पेशकश करता है, 6GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है तो वहीं 6GB RAM + 128GB वेरिएंट के लिए कीमत 18,999 रुपये है। दोनों मॉडल पर HDFC बैंक कार्ड यूज करने पर 1000 रुपये का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 8GB RAM + 128GB मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है, जिसे 1000 रुपये इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट के साथ 3,000 रुपये का एडिशनल छूट पा सकते हैं। यह फोन फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे खरीद के लिए उपलब्‍ध है।

OnePlus 10 Pro 5G कीमत और ऑफर्स
इस फोन को दो वेरिएंट 8GB + 128GB और 12GB + 256GB के साथ ब्‍लैक और ग्रीन कलर विकल्‍प में पेश किया गया है। 8GB + 128GB के लिए कीमत 66,999 रुपये जबकि 12GB + 256GB का प्राइज 71,000 रुपये है। SBI क्रेडिट कार्ड यूज करने पर 4,500 रुपये की तुरंत छूट दी जा रही है। वहीं 5,000 रुपये तक की छूट आप अपने करेंट फोन एक्‍सचेंज फोन पर पा सकते हैं। इसके अलावा 2,000 रुपये का एडिशनल डिस्‍काउंट भी पा सकते हैं। इस फोन को अमेजन और वनप्‍लस की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

OnePlus 10 Pro स्‍पेसिफिकेशन
इस 5G में QHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इसमें स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्‍टोरेज से जोड़ा गया है। यह Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक और फास्ट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए, वनप्लस 10 प्रो में ब्लूटूथ 5.2 संस्करण, वाई-फाई 6, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।

Poco X4 Pro 5G स्‍पेसिफिकेशन
इसमें 6.67 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। यह स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा-कोर 5G चिपसेट द्वारा संचालित है। इमेजिंग के मोर्चे पर, Poco X4 Pro 5G भारतीय वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर है। Poco X4 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी है जो USB टाइप C इंटरफेस के जरिए 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।