Nubia Red Magic 5S Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Nubia ने अपनी रेड मैजिक सीरीज़ के नए Gaming Smartphone नूबिया रेड मैजिक 5एस को लॉन्च कर दिया है। ये latest smartphone स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, अपग्रेडेड कूलिंग सिस्टम ICE 4.0 के साथ उतारा गया है।

फोन में दिया गया कूलिंग फैन 30,000 घंटे के लाइफस्पेन और 15,000 RPM की स्पीड के साथ आता है। Nubia ने फोन में ICE 4.0 सिस्टम दिया है जो हीट होने पर तापमान को कम करने के लिए थर्मल और एयर कूलिंग के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करता है। आइए आपको इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।

Nubia Red Magic 5S Specifications

सॉफ्टवेयर: डुअल सिन (नैनो) वाला नूबिया रेड मैजिक 5एस स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित नूबिया यूआई (रेड मैजिक ऑपरेटिंग सिस्टम) पर चलता है।

डिस्प्ले: Nubia फोन में 6.65 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और टच रिस्पॉन्स रेट 240 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले TUV Rheinland सर्टिफाइड है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 16 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक (यूएफएस 3.1) स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है।

कनेक्टिविटी: फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, 5जी, 4जी वीओएलटीई, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, यह 55 वॉट एयर-कूल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Nubia Red Magic 5S Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा है। 64MP Sony IMX686 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा दिया गया है, अपर्चर एफ/1.8 है।

साथ में 8MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

 

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 168.56x78x9.75 मिलीमीटर और वज़न 220 ग्राम है।

Nubia Red Magic 5S Price

नूबिया रेड मैजिक 5एस के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 40,600 रुपये) है। 12 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 47,000 रुपये) है।

Nubia Red Magic 5S के 16 जीबी रैम/256 जीबी वाले टॉप मॉडल की कीमत CNY 4,999 (लगभग 53,400 रुपये) है। फोन आइस विंड सिल्वर कलर ऑप्शन में उतारा गया है लेकिन गौर करने वाली बात यह है की ये इसके टॉप-एंड वेरिएंट के लिए मौजूद नहीं है। 12 जीबी और 16 जीबी रैम मॉडल साइबर नियोन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Vodafone का नया प्लान, फ्री कॉलिंग और हर रोज 2GB डेटा का मज़ा, जानें कीमत और वैलिडिटी

Paytm से रसोई Gas Cylinder बुक करने का ये है तरीका, मिल रहा 500 रुपये तक का कैशबैक