Nubia Neo 5G Launched: नूबिया ने अपना नया मिड-रेंज गेमिंग फोन Nubia Neo 5G थाइलैंड में लॉन्च कर दिया है। नूबिया नियो 5जी एक शानदार डिवाइस है और इसे Unisoc T820 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 4500mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज और 50MP रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए Nubia Smartphone की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
Nubia Neo 5G specifications
नूबिया नियो 5जी में 6.6 इंच ISP LCD डिस्प्ले दी गई है जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आती है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन (2408 x 1080 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 6nm Unisoc T820 चिसेट दिया गया है जो 2.7 गीगाहर्ट्ज़ तक प्रोसेसर पर चलता है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी वर्चुअल रैम का विकल्प मिलता है। हैंडसेट में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
नूबिया के इस मिड-रेंज गेमिंग फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
Nubia Neo 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। नूबिया के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल सिम, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.7 x 75.0 x 7.98mm है।
Nubia Neo 5G Price
नूबिया नियो 5जी के ऑनलाइन स्टोर Lazada और Shopee के ZTE के ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर शुरु हो गए हैं। डिवाइस की कीमत THB 6,999 (करीब 16,300 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन को फैंटम ब्लैक और वॉर-डैमेज्ड यलो कलर वेरियंट में लिया जा सकता है।