Nothing Phone 3 Launch Date, Price In India: Nothing लंबे समय से अपने आने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी शेयर कर रही है। अब नथिंग ने अपने नए प्रोडक्ट की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। हालांकि, नथिंग ने अभी तक डिवाइस के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कई खबरों और लीक में दावा किया गया है कि Nothing Phone 3 कंपनी का नया प्रोडक्ट होगा। कंपनी ने फोन के कई टीजर वीडियो और डिजाइन भी शेयर कर चुकी है।

Nothing Phone 3 Launch Date, Price
नथिंग फोन 3 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 4 मार्च 2025 को भारतीय समयानुसार 3.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। नथिंग फोन 2 को कंपनी का अब तक का सबसे प्रीमियम हैंडसेट माना जा रहा है। इसलिए फोन की कीमत 39,999 रुपये से ज्यादा हो सकती है। बता दें कि पिछले Nothing Phone 2 कोभारत में 39,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया था।

DeepSeek ने दुनियाभर में मचाया तहलका, ‘बर्बाद’ हुआ अमेरिका, जानें क्या है चीन का AI मॉडल, ऐसे करें डाउनलोड व इस्तेमाल

Nothing Phone 3 Design
नथिंग फोन 3 का टीजर जारी कर कंपनी ने नए फोन की डिजाइन की पहली झलक दिखाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीजर में देखा जा सकता है कि नथिंग के नए फोन को रीडिजाइन किए गए बैक कैमरा मॉड्यूल के साथ लॉन्च किया जाएगा। पिछले नथिंग स्मार्टफोन्स में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया था लेकिन ऐसा लगता है कि नए गैजेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

DeepSeek के फाउंडर लियांग वेनफेंग की नेट वर्थ पता है? जानें कितनी है संपत्ति, 24 घंटे में AI इंडस्ट्री में मचाया बवाल

कई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 मार्च को लॉन्च हो रहा स्मार्टफोन नथिंग फोन 3 या Phone 3a हो सकता है।

उम्मीद है कि लॉन्च के तुरंत बाद Nothing Phone 3 को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा हो सकता है कि नथिंग 4 मार्च को Phone 3a भी लॉन्च करे। गौर करने वाली बात है कि Phone 2a को भी पिछले साल इसी समय के आसपास लॉन्च किया गया था। लेकिन फिलहाल ये केवल कयास हैं और नथिंग ने अभी इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।