Nothing Phone 2a Sale: नथिंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। कंपनी के सबसे किफायती और ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन को आज यानी 12 मार्च 2024 से खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Nothing Phone 2a में डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और ऐंड्रॉयड 14 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानिए नए फोन की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में…

Nothing Phone 2a Price

नथिंग फोन 2ए स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को HDFC बैंक कार्ड ऑफर के साथ 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं अगर आप पुराने डिवाइस के बदले फोन लेते हैं तो 2000 रुपये अतिरिक्त छूट भी मिल जाएगी। बता दें कि यह ऑफर सिर्फ एक दिन यानी आज के लिए ही है।

हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 25,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नथिंग के इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीदने पर ईयर 2 बड्स और GaN चार्जर पर बंडल डील्स मिल जाएंगी। इसके अलावा अर्ली बायर्ड के लिए Perplexity Pro AI search का एक्सेस 1 साल के लिए फ्री मिल रहा है।

CAA सिटीजनशिप रजिस्ट्रेशन: भारतीय नागरिकता पाने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, जानें तरीका

Nothing Phone 2a Features

नथिंग फोन 2ए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट सिर्फ 23 मिनट में 0 से 50 फीसदी और 59 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। हैंडसेट में रीडिजाइन किया गया Glyph Interface दिया गया है और इसमें IP54 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Samsung Galaxy A55 5G, Galaxy A35 5G स्मार्टफोन से उठा पर्दा, इनमें है 50MP कैमरा और 12GB तक रैम

Nothing Phone 2a में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,080 x 2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Nothing OS 2.5 दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं।

कैमरे के लिए नथिंग के इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है। फोन में अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर भी है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिस्प्ले पर बीच में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।