Nothing Phone (2) launch event: Nothing भारत में मंगलवार (11 जुलाई 2023) को अपना दूसरा स्मार्टफोन Phone (2) लॉन्च करने के लिए तैयार है। Nothing Phone (2) को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे आयोजित होने वाल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट और Youtube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

नथिंग फोन (2) कंपनी के फोन (1) का अपग्रेड है। और अब कंपनी करीब 1 साल बाद अपने दूसरे स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। आने वाले नथिंग स्मार्टफोन को अपग्रेडेड डिजाइन, नए फ्लैगशिप प्रोसेसर और कई दूसरे बेहतर फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी ने Phone (2) की नई डिजाइन का खुलासा कर दिया है। यह स्मार्टफोन Nothing Phone (2) को थोड़े पतले फ्रेम और बेहतर Glyph लाइटिंग के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा नया Nothing Phone (2)

नथिंग ने पुष्टि कर दी है कि फोन (2) को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि फोन (1) को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में हाई ब्राइटनेस लेवल और बेहतर कलर एक्यूरेसी के साथ बढ़िया डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। Nothing Phone (2) को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Nothing OS (2) के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में कस्टम फर्स्ट-पार्ट ऐप्स Glyph Compser मिलेगा।

बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Nothing Ear (2) को ब्लैक वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत 9,999 रुपये है। फोन (2) को व्हाइट और ग्रे कलर वेरियंट में उपलब्ध किए जाने की भी पुष्टि हुई है। नथिंग फोन (2) पहले से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।