Nothing phone (1) भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि यूनिक डिजाइन के साथ आने वाला नथिंग फोन (1) क्या मार्केट में अपनी गगह बना पाएगा? बाजार में पहले से ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जो किफायती दाम में नथिंग फोन (1) से बेहतर स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करते हैं। नथिंग के पहले स्मार्टफोन को Xiaomi 12 Lite से कड़ी टक्कर मिलेगी। बता दें कि शाओमी 12 लाइट भी कुछ दिन पहले ही बाजार में आया है। डिजाइन की बात करें तो फोन काफी अलग हैं लेकिन इनमें कई सारे स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। जानते हैं नथिंग फोन (1) और शाओमी 12 लाइट में कौन सा फोन है बेस्ट?
Nothing phone (1) vs Xiaomi 12 Display
डिस्प्ले की बात करें तो दोनों ही फोन में बढ़िया फीचर्स मिलते हैं। शाओमी 12 लाइट में 6.55 इंच एमोलेड पैनल है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल के साथ आता है। डिस्प्ले HDR10+ सर्टिफिकेशन, डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
नथिंग फोन (1) में भी 6.55 इंच फुलएचडी + 1080 x 2400 पिक्सल रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह HDR10+ सर्टिफिकेशन सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
दोनों ही फोन में स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं लेकिन इनमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं हैं।
Nothing phone (1) vs Xiaomi 12 Lite Chipset , Ram, Storage, OS
नथिंग फोन (1) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है। नथिंग फोन में दिया यह प्रोसेसर शाओमी 12 लाइट में मिलने वाले स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का अपग्रेड है। प्रोसेसर 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। और इसके साथ कंपनी 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प दिया है।
बात करें शाओमी 12 लाइट की तो इसमें स्नैपड्रैगन 776G मोबाइल प्लैटफॉर्म मिलता है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
हार्डवेयर की बात करें तो निश्चित तौर पर नथिंग फोन (1) बेहतर है। लेकिन सॉफ्टवेयर के मामले में शाओमी 12 लाइट आगे रहता है। शाओमी का फोन बेहतर कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस के साथ आता है जबकि नथिंग का फोन स्टॉक ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस ऑफर करता है।
Nothing phone (1) vs Xiaomi 12 Lite Camera
नथिंग फोन (1) में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नथिंग फोन (1) में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
शाओमी 12 लाइट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है।
Nothing phone (1) vs Xiaomi 12 Lite Battery
नथिंग फोन (1) में वज़न में भारी है और इसमें बड़ी बैटरी दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी मिलती है। हैंडसेट 33W फास्ट चार्जिंग और 15W फास्ट वायरलेस चार्जिंग फीचर सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए नथिंग फोन (1) में 5G, ड्यूल सिम, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग, IP53 सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन का डाइमेंशन 159.2 x 75.8 x 8.3 मिलीमीटर और वज़न 193.5 ग्राम है।
वहीं शाओमी 12 लाइट में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4300mAh की बैटरी मौजूद है। शाओमी का फोन भी 5G कनेक्टिविटी और ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। शाओमी के इस हैंडसेट का डाइमेंशन 159.3 x 73.7 x 7.3 मिलीमीटर और वज़न 173 ग्राम है।
Nothing phone (1) vs Xiaomi 12 Lite Price
नथिंग फोन (1) के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 35,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 38,999 रुपये है।
बात करें शाओमी 12 लाइट की तो इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 399 डॉलर (करीब 31,600 रुपये), 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 449 डॉलर (करीब 35,600 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 499 डॉलर (करीब 39,600 रुपये) है।