Flipkart Big Saving Days 2020, Flipkart Sale 2020, non chinese smartphones in india 2020: खरीदना है नया स्मार्टफोन तो बता दें कि फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल लेकर आ रही है, सेल का आगाज़ 23 जून से होगा। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान ग्राहकों के पास डिस्काउंट के साथ mobile खरीदने का सुनहरा मौका होगा।

ग्राहक यदि खरीदारी करते वक्त HDFC Bank कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट कर एक्सट्रा बचत भी कर सकेंगे। इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स की भी सुविधा मिलेगी। आइए आपको अब तक रिवील हुए flipkart mobile sale डील्स के बारे में बताते हैं की सेल के दौरान कौन-कौन से हैंडसेट पर तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा।

non chinese smartphones in india: Flipkart sale में मिलेगी छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

Flipkart Sale June 2020: इन स्मार्टफोन्स पर होगा डिस्काउंट

non chinese smartphones in india 2020: Samsung A80 Price in India

दुनिया के पहले रोटेटिंग कैमरा वाले सैमसंग स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए80 पर ग्राहकों को शानदार डिस्काउंट मिलेगा। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फिलहाल 41,999 रुपये (एमआरपी 52000 रुपये) है।

non chinese smartphones in india: Flipkart sale में मिलेगी छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

लेकिन Flipkart Big Saving Days के दौरान ग्राहक इस स्मार्टफोन को 21,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसका मतलब मौजूदा कीमत से यह फोन सेल के दौरान 20,000 रुपये में सस्ते में मिलेगा।

non chinese smartphones in india 2020: Samsung Galaxy A21s Price in India

48MP कैमरा सेंसर वाले सैमसंग गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन पर सेल के दौरान 1000 रुपये की छूट होगी, यह फोन 18,999 रुपये (एमआरपी 19,999 रुपये) में मिलेगा। अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच बैटरी (5000 mAh battery mobile) दी गई है।

non chinese smartphones in india: Flipkart sale में मिलेगी छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

non chinese smartphones in india 2020: Google Pixel 3A Price in India

गूगल पिक्सल 3ए स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 10,000 रुपये की छूट होगी। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये (एमआरपी 39,999 रुपये) में खरीदा जा सकेगा।

non chinese smartphones in india: Flipkart sale में मिलेगी छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

non chinese smartphones in india 2020: Apple iPhone 7 Plus Price in India

ऐप्पल आईफोन 7 प्लस खरीदना का विचार बना रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2901 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका होगा। जी हां, इस फोन को Flipart Sale के दौरान 34,999 रुपये (एमआरपी 37,900 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। इस हैंडसेट के साथ 5834 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी।

non chinese smartphones in india 2020: Apple iPhone 7 Price in India

आईफोन 7 खरीदने वाले ग्राहकों को भी हैंडसेट पर डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन का 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अभी 29,499 रुपये में मिलता है लेकिन सेल के दौरान इसे 28,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

non chinese smartphones in india: Flipkart sale में मिलेगी छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

non chinese smartphones in india 2020: Apple iPhone XS

आईफोन Xएस खरीदने का विचार बना रहे हैं तो सेल के दौरान हैंडसेट को खरीदने का सुनहरा मौका है। जी हां, इस फोन पर आपको तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा। इस ऐप्पल आईफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 58999 रुपये (एमआरपी 89,900 रुपये) में खरीदा जा सकेगा।

non chinese smartphones in india: Flipkart sale में मिलेगी छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

non chinese smartphones in india 2020: Samsung Galaxy S10 Lite

सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट स्मार्टफोन पर ज्यादा डिस्काउंट तो नहीं मिलेगा लेकिन इस हैंडसेट को 1000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 42,999 रुपये (एमआरपी 43,999 रुपये) में खरीद सकेंगे।

non chinese smartphones in india: Flipkart sale में मिलेगी छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)