HMD Global ने अपना नया बजट टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया है। नय Nokia T10 टैबलेट 13000 रुपये से कम दाम में आता है। नोकिया टी10 का ऐलान सबसे पहले जुलाई में किया गया था। इस किफायती टैबलेट में 8 इंच एचडी स्क्रीन, 4GB रैम, ऐंड्रॉयड 12 ओएस जैसे फीचर्स मिलते हैं। खास बात है कि नोकिया ने फोन में 2 साल तक ओएस अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। पिछले हफ्ते ही नोकिया के इस टैबलेट के दाम भी भारत में लीक हो गए थे।
नोकिया का नया टैबलेट नोकिया टी10 में पॉलिकार्बोनेट बॉडी दी गई है। इस टैबलेट में रियर पर नैनो-टेक्स्चर फिनिश मिलती है जिसकी मदद से स्क्रैच छिप जाते हैं। टैबलेट में कंपनी ने फेस अनलॉक फीचर भी दिया है। जानें नए नोकिया टी10 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Nokia T10 Price in india
नोकिया टी10 टैबलेट के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाई-फाई मॉडल की कीमत 11,799 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई मॉडल को 12,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल एलटीई + वाई-फाई मॉडल को लॉन्च करने की पुष्टि नहीं की है। यह टैबलेट ओशन ब्लू कलर में आता है।
Nokia T10 Specifications
नोकिया टी10 में 8 इंच स्क्रीन दी गई है जो एचडी रेजॉलूशन (1280 x 800 पिक्सल) ऑफर करती है। टैब में 1.6 गीगाहर्ट़्ज ऑक्टा-कोर Unisoc T606 12nm प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए माली G57 MP1 GPU मिलता है। नोकिया के इस टैबलेट में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
नोकिया का यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। इसे पावर देने के लिए 5250mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। नोकिया टी10 का डाइमेंशन 208×123.2×9 मिलीमीटर और वज़न 375 ग्राम है। यह टैबलेट 3.5 एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स और OZO प्लेबैक के साथ आता है। यह डिवाइस IPX2 रेटिंग के साथ स्प्लैश रेजिस्टेंट है।
कैमरे की बात करें तो नोकिया टी10 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। इस टैबलेट में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टैबलेट के 4G वेरियंट में प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर भी मौजूद है।