Nokia ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Nokia G60 5G लॉन्च कर दिया है। नए नोकिया जी60 5जी को दएश में 30000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। नए नोकिया फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। फोन में रियर र ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। नोकिया के इस फोन पहले से बाजार में मौजूद OnePlus Nord 2T से टक्कर मिलेगी। वनप्लस नॉर्ड 2टी को भी इसी साल देश में लॉन्च किया गया है। करते हैं वनप्लस नॉर्ड 2टी और नोकिया जी60 5जी की तुलना और आपको बताते हैं इन दोनों में क्या-कुछ है फर्क?
Nokia G60 5G vs OnePlus Nord 2T Price in India
नोकिया जी60 5जी स्मार्टफोन को देश में 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस की बिक्री देश में 8 नवंबर से शुरू होगी।
OnePlus Nord 2T को देश में दो रैम व स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये है। डिवाइस के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
Nokia G60 5G vs OnePlus Nord 2T Design
नोकिया जी60 को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट का रियर पैनल ब्लैक और आइस दो रंगों में आता है। नोकिया के इस फोन का वज़न 190 ग्राम और डाइमेंशन 165.99 x 75.93 x 8.61 मिलीमीटर है। डिवाइस में दांयी तरफ पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट नीचे की तरफ है। हैंडसेट में आगे की तरफ डिस्प्ले पर वॉटर-ड्रॉप नॉच दी गई है। स्क्रीन के चारों तरफ पतले बेज़ल हैं लेकिन चिन थोड़ी चौंड़ी है।
वनप्लस नॉर्ड 2टी में ग्लास बैक पैनल और प्लास्टिक फ्रेम का इस्तेमला किया गया है। इस फोन का डाइमेंशन 159.1 x 73.2 x 8.2 मिलीमीटर और वज़न करीब 190 ग्राम है। नॉर्ड 2टी, नोकिया के फोन की तुलना में ज्यादा पतला है। फोन में डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरे के लिए ऊपर बांये कोने में होल-पंच दिया गया है। डिवाइस में एक अलर्ट स्लाइडर मिलता है।
Nokia G60 5G vs OnePlus Nord 2T Display
नोकिया जी60 5जी में 6.58 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच और पतले बेज़ल मिलते हैं। मोटो जी60 5G में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 82.8 प्रतिशत है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
वनप्लस नॉर्ड 2टी एक कॉम्पैक्ट फोन है। इसमें 6.43 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश केट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह HDR10+ सर्टिफिकेशन ऑफर करती है। डिस्प्ले के चारों तरफ पतले बेज़ल दिए गए हैं। स्क्रीन-ट-बॉडी रेशियो 85य7 प्रतिशत है। नॉर्ड 2टी में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Nokia G60 5G vs OnePlus Nord 2T Performance, UI
मोटो जी60 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। फोन में क्लीन स्टॉक ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलता है। कंपनी का कहना है कि फोन में तीन बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और तीन साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। नोकिया के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है।
नोकिया का यह नया फोन 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है।
वनप्लस नॉर्ड 2टी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Oxygen OS 12 के साथ आता है।
Nokia G60 5G vs OnePlus Nord 2T Camera
नोकिया और वनप्लस, दोनों कंपनियों के स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मोटो जी60 5जी में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Nokia G60 5G vs OnePlus Nord 2T Battery
नोकिया जी60 5जी को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है। नॉर्ड 2टी 5जी में दी गई बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
वहीं मोटो जी60 5जी में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर मिलता है। मोटो के फोन में भी 4500mAh की बैटरी दी गई है।