Nokia G310 5G Launched: HMD Global ने अमेरिका में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। Nokia G310 5G और Nokia C210 कंपनी के नए हैंडसेट हैं। नोकिया जी310 5जी की बात करें तो यह Nokia G42 5G का ही एक वेरियंट है। नया नोकिया जी42 5जी नॉर्डिक डिजाइन के साथ आता है। कंपनी ने हैंडसेट से सिंगल चार्ज में तीन दिन तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया है। नया नोकिया स्मार्टफोन (Nokia Smartphone) ऐल्युमिनियम बैक पैनल के साथ आता है। आपको बताते हैं नोकिा के नए फोन की कीमत व खूबियों के बारे में विस्तार से…

Nokia G310 5G को कंपनी ने नई QuickFix डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। यानी यूजर्स खराबी होने पर खुद फोन को ठीक कर सकेंगे।

Nokia G310 5G स्पेसिफिकेशन्स

नोकिया G310 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी+ (720 x 1612 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हैंडसेट प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

नोकिया के इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ 8nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU है। फोन में 4GB रैम, 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Nokia G310 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में LED फ्लैश, बोकेह, वीडियो EIS, OZO ऑडियो सराउंड और विंड नॉइज़ कैंसिलेशन जैसे मोड मिलते हैं।

नोकिया जी310 5जी में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 13 मिलता है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह स्मार्टफोन डस्ट और वॉटर-रेजिस्टेंट (IP52) है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ग्लोनास, यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 165.0 x 75. 8 x 8.55mm और वजन 193.8 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Nokia G310 5G Price

Nokia G310 5G स्मार्टफोन 24 अगस्त से T-Mobile पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 186 अमेरिकी डॉलर (करीब 15,500 रुपये) रखी गई है।