HMD Global ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Nokia G11 Plus लॉन्च कर दिया है। कंपनी हाल ही में नोकिया जी11 प्लस को भारत में लॉन्च किए जाने की जानकारी दी थी। नोकिया जी11 प्लस को इससे पहले जून 2022 में ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया गया था। नोकिया के इस हैंडसेट में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 12 जैसी खूबियां दी गई हैं। इसके अलावा, नोकिया का दावा है कि फोन की बैटरी से तीन दिन तक का बैकअप टाइम मिलेगा। जानें नए Nokia हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Nokia G11 Plus price in India
नोकिया जी11 प्लस को देश में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 12,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन नोकिया इंडिया की वेबसाइट पर लिस्टेड है। हैंडसेट को चारकोल ग्रे और लेक ब्लू कलर में लिया जा सकता है। उम्मीद है कि नोकिया का यह बजट स्मार्टफोन जल्द ही दूसरे बड़े रिटेल और ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Nokia G11 Plus specifications
नोकिया जी11 प्लस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। नोकिया के इस फोन में कंपनी ने दो साल तक ओएस अपग्रेड और तीन साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलने का वादा किया है। नोकिया के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) रेजॉलूशन डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। नोकिया जी11 प्लस में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
नोकिया जी11 प्लस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा रियर पर 2 मेगापिक्सल फिक्स्ड-फोकस डेप्थ कैमरा भी दिया गया है। हैंडसेट में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फिक्स्ड-फोकस कैमरा दिया गया है। नोकिया जी11 प्लस को लेकर दावा है कि फोन की बैटरी 3 दिन तक सिंगल फुल चार्ज में चल जाएगी। बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। नोकिया का यह स्मार्टफोन ड्यूल-सिम और 4G स्मार्टफोन सपोर्ट करता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.8×75.9×8.55 मिलीमीटर और वज़न करीब 192 ग्राम है।
नोकिया जी11 प्लस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है यानी थोड़े-बहुत पानी से फोन खराब नहीं होगा।