Nokia C32 Launched in India: नोकिया ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन नोकिया सी32 लॉन्च कर दिया है। बता दें कि Nokia G22, C22 और C32 स्मार्टफोन को इसी साल MWC में पेश किया गया था। कुछ हफ्तों पहले ही कंपनी ने देश में Nokia C22 से पर्दा उठाया था। अब एंट्री-लेवल Nokia C32 को देश में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। नए Nokia हैंडसेट को 6.5 इंच डिस्प्ले, 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। जानें लेटेस्ट बजट नोकिया फोन (Nokia Phone) की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Nokia C32 Price In India
नोकिया सी32 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को भारत में 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,499 रुपये में बेचा जाएगा। हैंडसेट की बिक्री नोकिया इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। यह स्मार्टफोन बीच पिंक, चारकोल और मिंट कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ग्राहक 1,584 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर यह फोन ले सकते हैं। खास बात है कि कंपनी डिवाइस पर एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है।
Nokia C32 Specifications
नोकिया सी32 स्मार्टफोन में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ (720×1600 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिवाइस का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है जिसमें सेल्फी कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। नोकिया के इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस 3 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आती है।
बात जब कैमरे की तो डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल सेकंडरी लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nokia C32 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में पोर्ट्रेट, HDR और नाइट मोड जैसे फीचर्स भी हैं। Nokia C32 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 OS के साथ आता है और स्टॉक ऐंड्रॉयड UI ऑफर करता है। हैंडसेट में दो साल तक क्वाटर्ली सिक्यॉरिटी अपडेट मिनले का वादा किया गया है।
नोकिया सी32 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन में सिक्यॉरिटी के लिए फेस अनलॉक सपोर्ट और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट IP52 रेटिंग के साथ आता है और यह डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंस है। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.6 × 75.9 × 8.55mm और वज़न 199.4 ग्राम है।