Nokia C210 Launched: Nokia ने अमेरिका में हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Nokia G310 5G स्मार्टफोन को QuickFix रिपेयरबिलिटी के साथ उपलब्ध कराया गया है। वहीं C-Series वाले नए नोकिया सी210 स्मार्टफोन से भी HMD Global ने पर्दा उठाया है। नए Nokia C210 को 6.3 इंच डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसी खासियतें दी गई हैं। आपको बताते हैं लेटेस्ट नोकिया स्मार्टफोन (Nokia Smartphone) में क्या-कुछ है खास…
Nokia C210 स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया सी210 में 6.3 इंच डिस्प्ले दी गई है जो एचडी रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। नोकिया के इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मिलता है जो फोन को टूट-फूट और स्क्रैच से बचाएगा। हैंडसेट के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंटिग्रेटेड है। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन को रोबस्ट मेटल चेसिस के साथ बनाया गया है। यह फोन IP52 सर्टिफाइड है और डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंट के साथ आता है।
नोकिया सी210 स्मार्टफोन में बैक पैनल पर एक छोटा रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। स्मार्टफोन में 13 मेगापक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और एक एलईडी फ्लैश दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Nokia C210 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस डिवाइस को ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए नोकिया सी210 में 4G VoLTE, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं। नोकिया के इस मोबाइल फोन में वीडियो में क्लियर साउंड के लिए विंड नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ Nokia OZO ऑडियो मिलता है। नोकिया के इस हैंडसेट की कीमत 109 डॉलर (करीब 9,000 रुपये) रखी गई है। यह फोन 14 सितंबर से अमेरिका में Metro by T-Mobile लोकेशन और ऑनलाइन स्टोर पर 14 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।