Nokia C12 Plus launched: नोकिया ने भारत में अपनी बजट C-Series के तहत एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है। नया नोकिया सी12 प्लस कंपनी की सी-सीरीज का देश में तीसरा फोन है। इससे पहले Nokia C12 और Nokia C12 Pro भारत में एंट्री कर चुके हैं। नोकिया सी12 प्लस इन तीनों में सबसे ज्यादा प्रीमियम है। नोकिया सी12 प्लस ऐंड्रॉयड गो एडिशन के साथ आता है और इसमें बड़ी डिस्प्ले मिलती है। जानें Nokia C12 Plus की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Nokia C12 Plus Price in India

नोकिया सी12 प्लस को भारत में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत भारत में 7,999 रुपये है। याद दिला दें कि नोकिया सी12 को देश में 5,999 रुपये जबकि सी12 प्रो को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। सी12 प्लस स्मार्टफोन डार्क स्यान, चारकोल और लाइट मिंट कलर में आता है।

Nokia C12 Plus Specifications

लेटेस्ट नोकिया सी12 प्लस में 2 जीबी रैम मिलती है। स्टोरेज के लिए 32 जीबी का विकल्प है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया के इस फोन में कर्व्ड फ्रेम और बॉडी दी गई है। फोन के रियर पैनल को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। कैमरा मॉड्यूल थोड़ा सा ओवल शेप के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नोकिया सी12 प्लस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Nokia C12 Plus स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर एक वॉटरड्रॉप नॉच है जिसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 6.3 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन का ऊपरी व किनारे के बेज़ल पतले हैं जबकि चिन ठीकठाक मोटाई के साथ आती है।

नोकियी सी12 प्लस स्मार्टफोन में UniSoc SC9863A1 प्रोसेसर दिया गयि है। यह बाजार में फिलहाल उपलब्ध सबसे किफायती प्रोसेसर में से एक है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 गो एडिशन के साथ आता है।

नोकया ने फोन में पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी है। हैंडसेट में 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, सिंगल स्पीकर, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई, जीपीएस जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

C12 Plus स्मार्टफोन को बाजार में पहले से मौजूद कुछ बजट फोन जैसे Moto E13, Redmi A1, Realme C30s आदि से टक्कर मिलेगी।