Nokia C1 Plus Price: नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने अपने Latest Smartphone नोकिया सी1 प्लस को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट Nokia Mobile फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन एंड्रॉयड गो एडिशन पर काम करता है। आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं कि इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन की कीमत और इस फोन के स्पेसिफिकेशन क्या हैं।
Nokia C1 Plus Specifications
सॉफ्टवेयर, डिस्प्ले और प्रोसेसर: डुअल-सिम (नैनो) वाला नोकिया सी1 प्लस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर काम करता है। फोन में 5.45 इंच एचडी+ डिस्प्ले, इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी डीडीआर3 रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कैमरा: फोन के फ्रंट में बैक पैनल पर एक कैमरा सेंसर दिया गया है। दोनों ही 5 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर हैं और रियर कैमरा एचडीआर इमेजिंग सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी: फोन में 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
बैटरी: फोन में जान फूंकने के लिए 2,500 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 5 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel: 598 रुपये में ये कंपनी देती है 126GB तक डेटा समेत ढेरों बेनिफिट्स, जानें किस प्लान में होगा आपको फायदा
डाइमेंशन: Nokia C1 Plus की लंबाई-चौड़ाई 149.1×71.2×8.75 मिलीमीटर और वज़न 146 ग्राम है।
Nokia C1 Plus Price
नोकिया सी1 प्लस के 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69 यूरो (लगभग 6,200 रुपये) तय की गई है। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लू एंड रेड।