Jio vs Airtel: 598 रुपये में 126GB तक डेटा समेत ढेरों बेनिफिट्स, जानें किस कंपनी के प्लान में होगा आपको फायदा
Reliance Jio Prepaid vs Airtel Prepaid Plans: हमने आपकी सुविधा के लिए 600 रुपये से कम में मिलने वाले Jio 598 Plan और Airtel 598 Plan के साथ मिल रहे बेनिफिट्स की तुलना एक-दूसरे से की है। जानें किस प्लान में है ज्यादा फायदा।

Reliance Jio vs Airtel: आप अगर 600 रुपये से कम बजट में ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जो शानदार बेनिफिट्स के साथ आता हो तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हमने आपकी सुविधा के लिए 600 रुपये से कम में मिलने वाले 598 रुपये वाले Jio Plan और Airtel Plan के बेनिफिट्स की तुलना एक-दूसरे से की है। आइए जानते हैं कौन सा प्लान देता है ज्यादा बेनिफिट्स…
Reliance Jio 598 Plan: 600 रुपये से कम में मिलने वाले इस Jio Plan में हर रोज 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है और ये प्रीपेड प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब ये हुआ कि इस प्लान के साथ आपको 112 जीबी डेटा मिलेगा।
ये तो हुई बात डेटा की, अब बात करते हैं कॉलिंग की। जियो टू जियो तो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है लेकिन जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट्स मिलते हैं। इस Jio Prepaid Plan में यूजर्स को हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे।
डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा इस प्लान में Jio Cinema समेत अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस के अलावा यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 399 रुपये की कीमत वाला Disney Plus Hotstar 1 साल के लिए फ्री में मिल जाएगा।
Airtel Recharge Plan: Airtel 598 Plan
600 रुपये से मिलने वाले इस Airtel Plan में यूजर को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। इसका मतलब ये प्लान कुल 126 जीबी डेटा ऑफर करेगा। इस Airtel Prepaid Plan में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं।
अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान Airtel Xstream Premium, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, Shaw Academy का 1 साल का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FasTag की खरीदी पर 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
अंतर
सबसे पहले बात डेटा की। बेशक Reliance Jio का प्लान यूजर को हर रोज 2 जीबी डेटा ऑफर कर रहा है लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी कम होने के चलते प्लान में कुल डेटा एयरटेल की तुलना में कम है।
ये भी पढ़ें- Tips and Tricks: Gmail यूजर हैं तो ये टिप्स एंड ट्रिक्स आएंगी आपके काम, जानें
अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो Airtel की तुलना में जियो का प्लान Disney+ Hotstar फ्री में मुहैया करा रहा है। यदि डिज़नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन अलग से लिया जाए तो इसके लिए 399 रुपये देने होते हैं, इसका मतलब जियो प्लान के साथ 399 रुपये का फायदा मिल रहा है।