खबरों की मानें तो फिनलैंड की स्मार्टफोन मेकर कंपनी नोकिया जल्द ही अपने दो एंड्राइड स्मार्टफोन बाजार में उतारने जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन फोन के फीचर्स लीक हो गए हैं। इसके मुताबिक यह दोनों फोन 5.2 इंच और 5.5 इंच डिस्प्ले और 2K रिजोल्यूशन वाले होंगे। इसके अलावा यह फोन सैमसंग Galaxy S7 Edge और Galaxy S7 की तरह वॉटर और डस्ट रजिस्टेंट भी होंगे।
लीक हुई Sony Xperia F8331 की तस्वीरें, देखिए दूसरे सोनी हैंडसेट से क्या है अलग
सॉफ्टवेयर-
Gizmo China की रिपोर्ट के मुताबिक फोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और UI आधारित Z-Launcher सिस्टम होगा, जो लेटेस्ट एंड्राएड 7.0 Nougat पर काम करेगा। दोनों स्मार्टफोंस प्रीमियम मैटेलिक डिजाइन के साथ आयेंगे।
iBall ने लॉन्च किया 21 भाषाओं को सपोर्ट करने वाला Andi 5L Rider
कैमरा-
अगर कैमरे की बात करें तो इन दोनों फोन में 22.6MP का रियर कैमरा होने के की बात कही जा रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि इन स्मार्टफोंस को पहले चीन में लॉन्च किया जा सकता है, जहां इनकी कीमत लगभग 500 डॉलर के आसपास रह सकती है। अभी तक कहा जा रहा था कि इन स्मार्टफोंस को 2016 के आखिरी तक लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अब आ रही खबरें आ रही हैं इन्हें 2017 के पहले क्वार्टर में लॉन्च किया जाएगा।
आपको बता दें एप्पल और सैमसंग के बाजार पर धाक जमाने से पहले नोकिया दुनिया की टॉप मोबाइल मेकर कंपनी थी। दरअसल जब मोबाइल मार्केट में एंड्राइड की मांग बढ़ी तो ऐसे में नोकिया का विंडो फोन बनाने का फैसला कंपनी पर भारी पड़ा। जिसके बाद कंपनी को 2014 में अपना हैंडसेट बिजनेस 7.2 बिलियन डॉलर में माइक्रोसॉफ्ट को बेचना पड़ा था।