Nokia Affordable phone: Nokia G10 भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। लेटेस्ट डिजाइन और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन 12149 रुपये में लॉन्च हुआ है। यह फोन दो कलर वेरियंट और सिंगल रैम वेरियंट के साथ आता है।
Nokia G सीरीज के तहत आने वाले इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सकेटअप के साथ आता है। इसमें AI मोड्स दिए गए हैं और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Nokia G10 specifications
डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला ये नोकिया जी10 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 के साथ आता है। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है।
Nokia G10 Feature
यह नोकिया का फोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो जी25 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। यूजर्स जरूरत पड़ने पर 512 जीबी का एसडी कार्ड डिवाइस में लगा सकता है।
Nokia G10 Camera
Nokia G10 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है। सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और एआई कैमरा का फीचर दिया गया है।
इस फोन में 5050 mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन गूगल असिस्टेंट बटन और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। यह लॉक फोन को अनलॉक करने में मदद करता है। इसमें एम्बियंट लाइट सेंसर है।