HMD Global ने मंगलवार को Nokia 8210 4G फीचर फोन को भारत में लॉन्च कर दिया। नए नोकिया फीचर फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर, 48MB RAM और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नोकिया का यह फोन दो अलग-अलग कलर में आता है। नोकिया 8210 4जी फोन में ड्यूल सिम कनेक्टिविटी मिलती है। नए Nokia Feature Phone की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया वायरलेस FM स्ट्रीमिंग सपोर्ट और MP3 प्लेयर। आपको बताते हैं हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Nokia 8210 4G price in India

नोकिया 8210 4G को भारत में 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को डार्क ब्लू और रेड कलर में लिया जा सकता है। इस फोन को फिलहाल नोकिया इंडिया की वेबसाइट और ऐमजॉन के जरिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी फोन पर एक साल के लिए रिप्लेसमेंट गारंटी ऑफर कर रही है।

Nokia 8210 4G specifications

नोकिया 8210 4G हैंडसेट ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। यह फोन Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। नए फीचर फोन में 2.8 इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है। नोकिया का यह डिवाइस Unisoc T107 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 128MB रैम और 48MB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

नोकिया 8210 4G में रियर पर 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा भी है। यह फोन FM Radio सपोर्ट करता है। खास बात है कि एफएम रेडियो का मजा वायर्ड और वायरलेस मोड में लिया जा सकता है। यह हैंडसेट MP3 प्लेयर सपोर्ट करता है। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है और इसमें एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट भी मौजूद है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो नोकिया ने इस फीचर फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5 दिया है। इसके अलावा नोकिया 8210 4G में प्रीलोडेड गेम्स जैसे Snake, Tetris, BlackJack और टॉर्च मिलती है। इस फोन में पावर बटन, फंक्शन बटन और न्यूमरिक बटन भी दिए गए हैं। नोकिया 8210 4G को पावर देने के लिए 1450mAh की बैटरी दी गई है जो 4G नेटवर्क पर 6 घंटे तक का टॉक टाइम और 27 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 131x56x13.8 मिलीमीटर और वज़न 107 ग्राम है।