Nokia 5310 Launch Today in India, nokia mobile: Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) आज 13 बाद अपने Nokia 5310 Xpress Music का रिफ्रेश्ड वर्ज़न नोकिया 5310 को भारत में लॉन्च करने वाली है।

याद करा दें कि nokia 5310 2020 मोबाइल से इस साल मार्च में ग्लोबल स्तर पर पर्दा उठाया गया था, ऐसे में फोन के स्पेसिफिकेशन की पहले से जानकारी है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आइए आपको इस नए nokia mobile की अहम खासियतें और कीमत के विषय में जानकारी देते हैं।

Nokia 5310 specifications

सॉफ्टवेयर की बात करें तो आगामी Nokia 5310 new mobile नोकिया सीरीज़ 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है। डिस्प्ले की बात करें तो नोकिया 5310 फोन में 2.4 इंच QVGA कलर डिस्प्ले, डुअल फ्रंट-फेसिंग स्पीकर्स और कीपैड दिया गया है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक एमटी6260ए प्रोसेसर के साथ 8एमबी रैम और 16 एमबी इंटरनल स्टोरेज है।माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

नोकिया 5310 में फ्लैश के साथ बैक पैनल पर वीजीए कैमरा दिया गया है। बैटरी क्षमता की बात करें तो इस Nokia Feature Phone में जान फूंकने के लिए 1,200mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलेगी जिसे लेकर कहा गया है कि यह 30 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है।

इसमें एमपी3 प्लेयर और एफएम रेडियो भी है। Nokia 5310 new mobile price in india के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, इस फीचर फोन की कीमत से पर्दा तो लॉन्च इवेंट के दौरान ही उठाया जाएगा।

Nokia 5310 Price in India 2020

nokia 5310 2020 price के बारे में बात करें तो आज लॉन्च इवेंट के दौरान ही हैंडसेट की कीमत से पर्दा उठाया जाएगा। लॉन्च होने के बाद हम आपको इस फोन की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी देंगे।

वीडियो कॉलिंग के लिए 5 बेस्ट फ्री ऐप्स, जानें ऐप की खासियतें, देखें लिस्ट

Redmi Note 9 Pro Max की अगली सेल होगी इस दिन, 64MP कैमरा वाले इस फोन में हैं कई दमदार फीचर्स