Nokia 5.4 Price: नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने अपनी नोकिया 5 सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन नोकिया 5.4 लॉन्च कर दिया है। इस Nokia Mobile की अहम खासियतों की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सिंगल चार्ज पर दो दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी। फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। आइए आपको नोकिया 5.4 स्मार्टफोन की कीमत और फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

Nokia 5.4 Price

नोकिया 5.4 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 189 यूरो (लगभग 16,900 रुपये) है। वहीं, इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत से पर्दा उठना बाकी है। फोन के दो कलर वेरिएंट हैं, डस्क और पोलर नाइट।

Nokia 5.4 Specifications

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला नोकिया 5.4 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है, फोन में 6.39 इंच एचडी+ डिस्प्ले है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।

कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Tips and Tricks: Gmail यूजर हैं तो ये टिप्स एंड ट्रिक्स आएंगी आपके काम, जानें

कनेक्टिविटी: फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो Nokia 5.4 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।