HMD Global ने अपना नया फीचर फोन Nokia 2660 Flip भारत में लॉन्च कर दिया है। नोकिया 2660 फ्लिप 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आता है। नोकिया के इस फोन में Series 30+ OS दिया गया है। इस फोन में 1.77 इंच की आउटर डिस्प्ले है। फोन में 32 जीबी तक स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ बेसिक रियर कैमरा भी मिलता है। आपको बताते हैं नोकिया 2660 फ्लिप फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Nokia 2660 Flip price in India

नोकिया 2660 फ्लिप को भारत में 4,699 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन को नोकिया की वेबसाइट से ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

नोकिया के इस फ्लिप फोन को इसी साल जुलाई में पेश किया गया था। इससे पहले इसी महीने 2660 फ्लिप फोन को कुछ दूसरे चुनिंदा बाजारों में भी उपलब्ध कराया गया था।

Nokia 2660 Flip specifications

नोकिया 2660 फ्लिप फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है और 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह फ्लिप फोन Series 30+ OS पर चलता है। इसमें 2.8 इंच प्राइमरी डिस्प्ले दी गई है जो QVGA रेजॉलूशन ऑफर करती है। इसके अलावा हैंडसेट में 1.77 इंच की आउटर डिस्प्ले है जो QQVGA रेजॉलूशन ऑफर करती है। नोकिया के इस फ्लिप मोबाइल फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 48MB रैम और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल रियर सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए नोकिया 2660 फ्लिप फोन में ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा माइक्रो-यूएसबी 2.0 पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। फोन में 2.75W चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिमूवेबल बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी से 24.9 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। वहीं सिंगल 4G सिम के साथ 6.5 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा। हैंडसेट का डाइमेंशन 18.9 x 108 x 55 मिलीमीटर और वज़न 123 ग्राम है।