Nokia 215 4G, Nokia 225 4G: भारत में नोकिया 215 4जी और नोकिया 225 4जी Feature Phone लॉन्च कर दिए गए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की नए Nokia Phone 4जी वीओएलटीई कॉलिंग और वायरलेस एफएम रेडियो सपोर्ट करते हैं। फीचर फोन एक बार चार्ज होने पर 24 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देता है। आइए आपको नए नोकिया फीचर फोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Nokia 215 4G Price in India: नोकिया 215 4जी फीचर फोन की कीमत 2949 रुपये तय की गई है, बता दें की ये Nokia Mobile ब्लैक, सेयान ग्रीन रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Nokia 225 4G Price in India
नोकिया 225 4जी फीचर फोन की कीमत 3499 रुपये तय की गई है और नोकिया ब्रांड का यह फोन ब्लैक, क्लासिक ब्लू और मैटालिक Sand शेड में उपलब्ध होगा।
उपलब्धता की बात करें तो दोनों ही Nokia ब्रांड के फोन 23 अक्टूबर से नोकिया के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे। वहीं अगले महीने 6 नवंबर से फोन ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए उपलब्ध होंगे। नोकिया के ऑनलाइन स्टोर के अलावा फोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भी बेचा जाएगा।
Nokia 215 4G और Nokia 225 4G Specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला नोकिया 215 4जी और नोकिया 225 4जी फीचर फोन में एक सामान स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। दोनों ही फोन RTOS आधारित सीरीज़ 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले और 128 एमबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वायरलेस एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। फोन में प्री-इंस्टॉल एमपी3 प्लेयर भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Reliance Jio Plans: 90GB डेटा वाला शानदार प्लान, 1 साल तक फ्री देखें Disney Plus Hotstar
दोनों ही फोन में 1,150 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो रीमूवेबल है। दोनों फोन में अंतर की बात की जाए तो Nokia 225 4G में फोटो के लिए 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा लेकिन वीडियो वीजीए रिजॉल्यूशन में शूट होंगी। नोकिया 215 4जी में आपको ये नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Dell और Lenovo Laptops पर Amazon Sale में 35% तक की छूट, होगी 25900 रुपये तक की बचत
लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो फोन का डाइमेंशन 124.7×51.0x13.7 मिलीमीटर है। नोकिया 215 4जी मॉडल का वज़न 90.3 ग्राम तो वहीं नोकिया 225 4जी मॉडल की कीमत 90.1 ग्राम है।
