Upcoming Smartphones in India: नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स Nokia 2.4 और Nokia 3.4 को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में नोकिया मोबाइल इंडिया ने टीज़र वीडियो को जारी किया है। याद करा दें की इन Nokia Mobiles को सितंबर में यूरोप में उतारा गया था।
नोकिया 2.4 स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-डिस्प्ले नॉच और डुअल रियर कैमरा के साथ तो वहीं Nokia 3.4 स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।
नोकिया मोबाइल इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई वीडियो 14 सेकेंड की है। इस वीडियो में बिना ज्यादा जानकारी दिए केवल स्मार्टफोन के बैक पैनल की झलक देखने को मिल रही है।
Upcoming Mobiles: Nokia 2.4 Price in India (उम्मीद)
फिलहाल नोकिया 2.4 की भारत में कीमत से पर्दा उठना अभी बाकी है लेकिन हैंडसेट की कीमत यूरोप में लॉन्च हुई कीमत के आसपास हो सकती है। याद करा दें की इस Nokia Smartphone की यूरोप में कीमत 119 यूरो (लगभग 10,500 रुपये) है। फोन के दो वेरिएंट हैं, 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज।
वहीं, दूसरी तरफ Nokia 3.4 को यूरोप में 159 यूरो (लगभग 13,700 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस कीमत में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा गया था।
Nokia 3.4 specifications: डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला नोकिया 3.4 स्मार्टफोन Android 10 पर काम करता है। फोन में 6.39 इंच एचडी+ (720×1,560 पिक्सल) का डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
ये भी पढ़ें- Vi Plan: 360 रुपये से कम में 50GB डेटा, Vodafone Idea के इस प्लान में 1 साल का Zee5 Premium भी फ्री
Nokia 2.4 Specifications: डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला नोकिया 2.4 एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) का डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp के ये 5 बेस्ट फीचर्स जरूर करें ट्राई, आएंगे आपके बहुत काम
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।