Nokia 105 4G (2023) launched: नोकिया ने क्लासिक कैंडी बार डिजाइन वाला नया मोबाइल फोन Nokia 105 4G लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट नोकिया 105 4जी में 32 जीबी तक स्टोरेज सपोर्ट, 1450mAh बैटरी, ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नोकिया का यह फोन Migu म्यूजिक और Himalaya फंक्शन के साथ आता है। हालांकि, नए फोन में वॉइस ब्रॉडकास्ट फंक्शन हटा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में बोल्ड बटन फॉन्ट दिए गए हैं। नया नोकिया मोबाइल (Nokia Mobile) ब्लैक और ब्लू कलर में आता है।

Nokia 105 4G (2023) Price

25 अप्रैल 2021 को लॉन्च हुआ नोकिया 105 4जी फोन Alipay सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 229 युआन (करीब 2,700 रुपये) है। लेटेस्ट नोकिया 105 को बड़ी बैटरी के साथ आता है और अभी लॉन्च ऑफर के तहत 199 युआन (करीब 2,350) की कीमत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

Nokia 105 4G (2023) Features

नया होने के बावजूद नोकिया 105 4जी (2023) में कंपनी ने क्लासिक बार डिजाइन और फिजिकल बटन को बरकरार रखा है। नोकिया के इस फोन में ड्यूल-सिम कार्ड ड्यूल-स्टैंडबाय सपोर्ट दिया गया है। फोन ड्यूल नैनो-सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है और यूजर्स एक साथ दोनों सिम पर 4G नेटवर्क चला सकते हैं। VoLTE HD वॉइस कॉल सपोर्ट भी फोन में दिया गया है।

नोकिया के इस फीचर फोन में कंपनी ने वायरलेस एफएम रेडियो का ऑप्शन दिया है यानी यूजर्स बिना हेडफोन के रेडियो का मजा ले सकते हैं। फोन में फ्लैशलाइट दी गई है जिसे एक बटन से ही टर्न ऑन व ऑफ किया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट में Snake गेम पहले से इंस्टॉल आता है।

Nokia 105 4G (2023) मोबाइल फोन में Unisoc T107 लाइटवेट चिप दिया गया है। फोन की बिक्री 28 अप्रैल से शुरू होगी। किफायती होने के चलते उम्मीद है कि सस्ते फोन की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह एक पर्फेक्ट ऑप्शन है।