Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने अपना नया किफायती फोन Nokia 1.4 लॉन्च किया है। यह फोन बीते साल लॉन्च किए गए Nokia 1.3 का अपग्रेड मॉडल है। इस फोन की कीमत $99 ( करीब 7,200 रुपये) रखी गई है। यह फोन Android पर काम करता है।

नोकिया का यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो खासतौर से एंट्री लेवल के स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है। इस फोन को अभी ग्लोबली लॉन्च किया है, जिसका शुरुआती कीमत $99 (करीब 7,200 रुपये) है, जिसमें 1जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मेमोरी मिलेगी। हालांकि 3जीबी रैम के दो अन्य वेरियंट को पेश किया है लेकिन अभी उनकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। जल्द ही इसे इंडिया में भी लॉन्च किया जाएगा।

Nokia 1.4 के स्पेसिफिकेशन
नोकिया के इस बजट मोबाइल फोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन क्वालकॉम के प्रोसेसर के साथ आता है, जो स्नैपड्रेगन 215 है। इस फोन मे Adreno 308 GPU दिया गया है। कंपनी ने इसमें 1जीबी/3जीब रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है। यूजर्स चाहें तो अपनी जरूरत के मुताबिक, इसमें 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं।

Nokia 1.4 कैमरा सेटअप
नोकिया के इस फोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें कुल तीन कैमरे हैं, जिसमें से दो बैक पैनल पर दिए गए हैं। बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, उसके साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है, जो एक मैक्रो लेंस है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Nokia 1.4 अन्य फीचर्स
नोकिया के इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 4G VoLTE, डुअल सिम सपोर्ट और ब्लूटूथ 4.2 के साथ आता है। साथ ही इसमें जीपीएस और 3.5 एमएएच का ऑडियो जैक दिया गया है। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन दिया गया है।