Noise Luna Ring: भारत में धीरे-धीरे अब स्मार्ट रिंग (Smart Ring) मार्केट बढ़ रहा है। पिछले कुछ समय में कई लाइफस्टाइल और टेक कंपनियों ने इस सेगमेंट में एंट्री की है। नॉइज ने कुछ समय पहले Luna Ring स्मार्ट रिंग का ऐलान किया था। अब Noise Luna Smart Ring को कंपनी की वेबसाइट पर ऑफिशियली उपलब्ध करा दिया है। नॉइज लूना स्मार्ट रिंग में हार्ट रेट सेंसर, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल और स्किन टेम्परेचर सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइये आपको बताते हैं इस रिंग की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Noise Luna Ring कीमत

नॉइज लूना रिंग की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। नॉइज की वेबसाइट पर Priority Access पास के साथ लूना स्मार्ट रिंग को प्री-बुक करने पर स्पेशल डिस्काउंट और ऑफर्स भी मिलेंगे। यूजर्स खरीदने वाले दिन 1000 रुपये का एक्स्ट्रा पास रिडीम कर सकते हैं और Noise i1 स्मार्ट आईवियर पर अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। पास होल्डर्स को इंश्योरेंस कवरेज पर 2000 रुपये की छूट भी मिल जाएगी यानी कुल 3000 रुपये का फायदा यूजर्स ले सकते हैं।

स्मार्ट रिंग को सात अलग-अलग साइज़ और पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। Noise Luna Ring को रोज गोल्ड, सनलाइट गोल्ड, स्टारडस्ट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक और लूनर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

Noise Luna Ring फीचर्स

नॉइज लूना रिंग एक अल्ट्रा-लाइटवेट स्मार्ट रिंग है जो यूजर्स की स्लीप, रीडिंग और दूसरी एक्टिविटी पर नजर रखेगी। यह रिंग 3mm स्लीक डिजाइन के साथ आती है और इसे बनाने में फाइटर-जेट ग्रेड टाइटेनियम का इस्तेमाल हुआ है। इस पर डायमंड जैसी कोटिंग दी गई ताकि रिंग को स्क्रैच और नुकसान से बचाया जा सके।

Luna Ring एडवांस्ड Infrared Photoplethysmography (PPG) सेंसर, स्किन टेम्परेचर सेंसर और 3-एक्सिस एक्सीलेरोमीटर का इस्तेमाल करके यूजर की हेल्थ को ट्रैक करती है। यह रिंग हर 5 मिनट पर बॉडी टेम्परेचर को रिकॉर्ड करती है। इसके अलावा हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सीजन लेवल को भी इस स्मार्ट रिंग से रिकॉर्ड किया जा सकता है।

लूना रिंग डेली स्लीप स्कोर (Sleep Score) भी ऑफर करती है जिसके साथ यूजर्स का स्लीप पैटर्न को ट्रैक रखना आसान होता है। यह फीचर इन-बिल्ट एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करता है ताकि सटीक रिजल्ट मिल सकें। इस रिंग को ब्लूटूथ लो-एनर्जी (Bluetooth Low-Energy) के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। यह रिंग 50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंट है और iOS 14/ Android 6 से ऊपर के वर्जन पर चलने वाले सभी डिवाइसेज के साथ काम करती है। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि 1 घंटे की चार्जिंग में 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।

बता दें कि बोट ने भी करीब दो महीने पहले भारत में अपनी पहली स्मार्ट रिंग लॉन्च की थी। Boat Smart Ring को देश में 8999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था।