Nitin Gadkari gets YouTube Golden Button: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यूं तो अपने चिर-परिचित बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अब नितिन गडकरी को एक नई उपलब्धि मिल गई है। जी हां, उन्हें YouTube के प्रतिष्ठित ‘Golden Button’ अवॉर्ड से नवाजा गया है। ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर गडकरी द्वारा पोस्ट किए जाने वाले कॉन्टेन्ट की लोकप्रियता के चलते उन्हें यूट्यूब गोल्डन बटन मिला है।

नितिन गडकरी को यूट्यूब का गोल्डन अवार्ड खुद Google Asia के यूट्यूब रीजनल डायरेक्टर अजय विद्यासागर ने अपने हाथों से सौंपा।

ट्रंप की ऐतिहासिक जीत: मार्क जुकरबर्ग, सुंदर पिचाई, बिल गेट्स, टिम कुक समेत टेक जगत की बड़ी हस्तियों ने क्या कहा?

इस मौके पर आभार जताते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि यह अवार्ड उनके प्रति ‘लोगों के भरोसे और समर्थन’ का एक प्रतीक है। इसके साथ ही उन्होंने इस सम्मान के लिए यूट्यूब को भी शुक्रिया कहा।

केंद्रीय मंत्री ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर अवार्ड सेरेमनी की एक वीडियो पोस्ट करते हुए पोस्ट भी किया।

एडल्ट सीन नहीं दिखेंगे, ऑडियो भी म्यूट: आ गया JioTV+ का नया फीचर, परिवार के साथ बेधड़क देखें वेब सीरीज-मूवी

केंद्रीय मंत्री ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर अवार्ड सेरेमनी की एक वीडियो पोस्ट करते हुए पोस्ट भी किया।

आपको बता दें कि नितिन गडकरी के यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर 1.2 मिलियन यानी करीब 12 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। और अब तक 4200 से ज्यादा वीडियो इस चैनल पर पोस्ट किए जा चुके हैं।

गडकरी के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट होने वाले वीडियो में आमतौर पर उनके द्वारा अटेंड किए जाने वाले कार्यक्रमों का कॉन्टेन्ट रहते हैं। इसके अलावा नए रोड, एक्सप्रेसवे के बारे में भी जानकारी होती है। अलग-अलग संस्थानों में उनके द्वारा दिए जाने वाले भाषण की झलकियां भी उनके चैनल पर अपलोड की जाती हैं।