New FASTag Annual Pass: अगर आप अकसर ही सफर करते हैं और देश के राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) नेटवर्क आपके रास्ते में आते हैं तो जल्द ही आपके लिए बड़ा बदलाव होने जा रहा है। National Highway Authority of India (NHAI) द्वारा जल्द ही टोल टैक्स पे करने के तरीके में बदलाव होने जा रहा है। बता दें कि कुछ सप्ताह पहले ही NHAI ने हाइवे पर सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए टोल पेमेंट्स को आसान बनाने के लिए एक नया टोल पास सिस्टम पेश किया था। अब 15 अगस्त यानी Independence Day के दिन यह नया टोल पास सिस्टम लागू होने जा रहा है।

FASTag के लिए नया एनुअल पास, 15 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगा और एक साल के पास की कीमत 3000 रुपये रखी गई है। बता दें कि इस नई पहल के साथ इरादा, प्राइवेट व्हीकल मालिकों के लिए टोल बेनेफिट देकर ट्रैवल एक्सपीरियंस को और बेहतर करना है। आपको बता दें कि एनुअल पास को नॉन-कमर्शियल कारों, जीप और वैन के लिए डिजाइन किया गया है। वाहन मालिक एक साल के लिए या 200 टोल-फ्री ट्रिप इस पास के साथ कर सकते हैं, जिसकी भी लिमिट पहले पूरी हो। यह पास सभी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लागू होगा।

Surya Grahan Today: आज 2 अगस्त 2025 को लग रहा सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण? जानें ‘सूरज गायब’ होने वाली खबर की सच्चाई

FASTag annual pass: Activation, eligibility details

FASTag वार्षिक पास का एक्टिवेशन Rajmargyatra मोबाइल ऐप या राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आसानी से किया जा सकता है। एक बार एक्टिव होने के बाद, पास दो घंटे के अंदर एक्टिवेट हो जाता है, बशर्ते संबंधित वाहन और FASTag का सफलतापूर्वक वेरिफाई हो जाए और पेमेंट की पुष्टि भी प्राप्त हो जाए।

यह ध्यान देना महत्वपूर्ण है कि वार्षिक पास केवल राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाज़ा को कवर करता है। राज्य राजमार्गों, राज्य द्वारा मैनेज किए जाने वाले एक्सप्रेसवे और स्थानीय निकायों की सड़कों पर FASTag सामान्य टोल कलेक्शन सिस्टम की तरह ही काम करता रहेगा, जहां सामान्य यूजर्स शुल्क लागू होते रहेंगे।

Netflix, Hotstar, Prime Video, Sony Liv और Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन, जानें कौन-से हैं ये सुपर प्लान्स!

यहां FASTag वार्षिक पास से जुड़ी limitations (सीमाएं) और re-activation (पुनः एक्टिवेशन) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है:
जैसे ही 200 ट्रिप की लिमिट पूरी हो जाती है या एक साल की वैलिडिटी खत्म हो जाती है तो यह वार्षिक पास ऑटोमैटिकली एक सामान्य FASTag में बदल जाता है। अगर यूजर्स, वार्षिक पास के लाभों को आगे भी लेना चाहते हैं, तो उन्हें इसे NHAI की वेबसाइट से दोबारा सक्रिय (reactivate) करना होगा।

आप FASTag वार्षिक पास (Annual Pass) को कैसे सक्रिय (activate) कर सकते हैं:

– अपने स्मार्टफोन पर Rajmargyatra मोबाइल ऐप खोलें या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

– पोर्टल में अपने मौजूदा FASTag क्रेडेंशियल्स (यूज़र आईडी/पासवर्ड) के साथ लॉगिन करें। आपसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, वाहन पंजीकरण संख्या (RC नंबर) और FASTag ID मांगी जा सकती है।

– सिस्टम अपने आप आपके वाहन की पात्रता और FASTag की स्थिति को वेरिफाई करेगा। यह जांच सुनिश्चित करती है कि आपका वाहन वार्षिक पास के लिए मान्य है या नहीं।

– सफल सत्यापन के बाद, आपको वर्ष 2025-26 के लिए ₹3,000 का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा। भुगतान के लिए आप UPI, इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड जैसी डिजिटल पेमेंट सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

– जब आपका भुगतान सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा, तो आपके मौजूदा FASTag पर वार्षिक पास एक्टिव कर दिया जाएगा।

– आपको इसकी पुष्टि SMS या ईमेल के जरिए प्राप्त होगी।

– एक्टिवेशन आमतौर पर भुगतान और वेरिफिकेशन के 2 घंटे के भीतर हो जाता है।

– नया FASTag खरीदने की आवश्यकता नहीं है। यदि आपका मौजूदा FASTag पात्र है, तो वार्षिक पास उसी पर एक्टिवेट किया जाएगा।

– यह पास नॉन-ट्रांसफरेबल है और केवल उसी वाहन के लिए मान्य है जिस पर FASTag चिपका हुआ है और रजिस्टर्ड है।