Netflix भारत में एक और सस्ता प्लान लाने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम Mobile+ हो सकता है और इसमें एचडी क्वालिटी का वीडियो देखने की सुविधा मिलेगी। साथ ही यह रियल टाइम पर एक स्क्रीन यानी मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट तीनों में से किसी एक पर नेटफ्लिक्स देखने की सुविधा देगा।
Netflix के 199 रुपये वाले प्लान का अपग्रेड होगा
नेटफ्लिक्स के लिए इस प्लान की कीमत 299 रुपये होगी। बताते चलें कि इससे पहले नेटफ्लिक्स ने अपना एंट्री लेवल प्लान्स 199 रुपये में लॉन्च किया था। इस प्लान के तहत मोबाइल फोन पर ही स्टैंडर्ड क्वालिटी के वीडियो देखे जा सकते हैं।
Netflix के 345 रुपये के प्लान की भी मिली थी जानकारी
नेटफ्लिक्स के भारत में सबसे ज्यादा यूजर हैं दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले। इसलिए कंपनी यहां अपने नए अपकमिंग प्लान का परीक्षण कर रही है। इससे पहले बीते साल रिपोर्ट आई थी कि नेटफ्लिक्स 345 रुपये के प्लान भी टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें इसी तरह की सुविधाएं होने की बात कही थी।
Netflix की टक्कर Disney+ Hotstar से होगी
अब कंपनी 299 रुपये के प्लान की मदद से भारत में अपने सबसे बड़े कॉम्पीटीटर से टक्कर लेगी। बताते चलें कि Disney+ Hotstar के प्रीमियन प्लान का सब्सक्रिप्शन 299 रुपये महीना है। इसमें एक ही समय में दो स्क्रीन चलाने का विकल्प मिलता है, जो टीवी, लैपटॉप, मोबाइल या टैब हो सकता है।
Netflix का टीवी के लिए सबसे सस्ता प्लान
Netflix का वर्तमान समय में टीवी के लिए सबसे सस्ता प्लान 499 रुपये का है, जो यूजर्स को एक समय में एक स्क्रीन पर एचडी क्वालिटी की वीडियो देखने का विकल्प देता है। इसके बाद 649 रुपये का प्लान है, जो एक समय में दो स्क्रीन चलाने की सुविधा देता है। 799 रुपये का भी प्लान मौजूद है।