Netflix vs Amazon Prime Video vs Disney Plus Hotstar Plans: Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar देश में उपलब्ध सबसे पॉप्युलर OTT प्लैटफॉर्म हैं। नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार पर आपको एक्सक्लूसिव वेब सीरीज, शो, बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवी, डॉक्युमेंट्री के अलावा बहुत सारा कॉन्टेन्ट देखने को मिलता है। देश में ये तीनों OTT अपने सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करते हैं। यानी ग्राहक किसी भी OTT को पैसे देकर सब्सक्राइब करके यहां उपलब्ध कॉन्टेन्ट का मजा उठा सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं इन तीनों पॉप्युलर स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म के सभी प्लान की कीमत और उनमें मिलने वाले फायदों के बारे में…
Netflix Plans in India
भारत में नेटफ्लिक्स के प्लान की कीमत 149 रुपये से शुरू होती है। इस प्लान में यूजर्स 480 पिक्सल पर नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध सारे कॉन्टेन्ट को देख सकते हैं। इस प्लान के साथ सिर्फ एक स्मार्टफोन पर ही नेटफ्लिक्स कॉन्टेन्ट को स्ट्रीम किया जा सकता है।
इसके अलावा Netflix 199 रुपये वाला बेसिक प्लान भी ऑफर करता है। इस प्लान में भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध पूरे कॉन्टेन्ट को एक्सेस किया जा सकता है। इस प्लान में यूजर्स चाहें तो टीवी, लैपटॉप, मोबाइल या टैबलेट पर कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग कर सकते हैं लेकिन क्वॉलिटी 480 पिक्सल ही रहेगा। और एक डिवाइस पर ही एक समय में कॉन्टेन्ट देखा जा सकता है।
इसके अलावा यूजर्स 499 रुपये वाले स्टैंडर्ड नेटफ्लिक्स प्लान (Standard Netflix Plan) को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस प्लान में ग्राहक फुलएचडी रेजॉलूशन में नेटफ्लिक्स के कॉन्टेन्ट को एक्सेस कर सकते हैं। इस प्लान के तहत ग्राहक टीवी, लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट पर कॉन्टेन्ट स्ट्रीम कर पाएंगे। खास बात है कि इस प्लान के साथ एक साथ दो डिवाइस पर कॉन्टेन्ट स्ट्रीम किया जा सकता है।
नेटफ्लिक्स के पास 649 रुपये प्रतिमाह वाला प्रीमियम प्लान भी मौजूद है। इस प्लान में 4K UHD रेजॉलूशन पर कॉन्टेन्ट एक्सेस करने का विकल्प मिलता है। इस प्लान में भी टीवी, लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट- किसी भी स्क्रीन पर कॉन्टेन्ट स्ट्रीम किया जा सकता है। यूजर्स एक साथ चार डिवाइस में इस प्लान के साथ कॉन्टेन्ट देख सकते हैं।
Amazon Prime Video Plans in India
अगर आप भारत में रहते हैं तो ऐमजॉन प्राइम वीडियो का हर महीने या साल वाला प्लान ले सकते हैं। Prime Vide के मंथली प्लान की कीमत 179 रुपये है जबकि एक साल के प्लान के लिए 1,499 रुपये देने होंगे। वहीं अगर आप तीन महीने के लिए प्राइम प्लान लेना चाहते हैं तो आपको 459 रुपये देने होंगे।
इसके अलावा ऐमजॉन ने हाल ही में Prime Video Mobile Edition प्लान को 599 रुपये में लॉन्च किया है। यह प्लान सालभर की वैलिडिटी के साथ आता है। मोबाइल एडिशन में यूजर्स को स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) क्वॉलिटी में स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है।
ऐमजॉन प्राइम वीडियो के प्लान में ऐमजॉन प्राइम पर उपलब्ध कॉन्टेन्ट के अलावा, एक या दो दिन में फ्री डिलीवरी, ऐमजॉन प्राइम म्यूजिक जैसे फायदे मिलते हैं।
Disney+ Hotstar Plans in India
बात करें Disney+ Hotstar प्लान की तो भारत में Super और Premium दो कैटिगिरी में प्लान ऑफर किए जाते हैं। यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक प्रीमियम और सुपर प्लान में से किसी को भी चुन सकते हैं। प्रीमियम प्लान की शुरुआत 299 रुपये प्रतिमाह से होती है। इस प्लान के साथ यूजर्स चार डिवाइस में एक साथ कॉन्टेन्ट स्ट्रीम कर सकते हैं। इनमें टीवी, स्मार्टफोन और लैपटॉप शामिल हैं। इस प्लान में एड-फ्री मूवी और शो का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा डिवाइस पर 4K प्लेबैक और डॉल्बी 5.1 ऑडियो के साथ कॉन्टेन्ट देखा जा सकत है। अगर आप एक साल के लिए प्रीमियम प्लान लेना चाहते हैं तो आपको 1,499 रुपये देने होंगे।
Disney+ Hotstar के सुपर प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 899 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स दो डिवाइस पर एक साथ कॉन्टेन्ट स्ट्रीम कर सकते हैं। यूजर्स फुलएचडी रेजॉलूशन और डॉल्बी 5.1 में कॉन्टेन्ट देख पाएंगे। गौर करने वाली बात है कि इस प्लान में आपको ऐड देखने को मिलेंगे और 4K टीवी पर अल्ट्राएचडी कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग नहीं होगा।