भारत में Netflix, SonyLIV, Prime Video और Disney+ Hotstar नाम के कई वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, और उस पर अच्छी मात्रा में वीडियो और वेब सीरीज मौजूद हैं, लेकिन कीमतें सभी अलग-अलग हैं। लाइव टीवी के लिए अधिकतर लोग जियो टीवी, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और सोनी लिव जैसे एप्स पर पूरी तरह निर्भर हैं। ज्यादातर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की किफायती कीमत है। आइये एक-एक करके कीमतें जान लेते हैं।

SonyLIV: Plans, price in India

सबसे पहले जो लोग टॉक्यो ओलंपिक देखना चाहते हैं, वे इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। सोनी लिव सब्सक्रिप्शन की मदद से कई लाइव स्पोर्ट्स को देखा जा सकता है। इसकी कीमत 999 रुपये है, जिसमें 12 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलती है। इसमें 299 रुपये और 399 रुपये का प्लान मिलता है। लेकिन बेस्ट एक्सपीरियंस और बाकी कुछ प्रीमियम प्लान में मिलता है।

Netflix: Plans, price in India

नेटफ्लिक्स भारत में एक लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है और यह अमेजन प्राइमरी की तुलना में काफी अच्छी मात्रा में वीडियो कंटेंट प्रोवाइड कराता है। नेटफ्लिक्स के वर्तमान समय में चार प्लान्स हैं। इसमें सबसे सस्ता प्लान मोबाइल ऑनली प्लान है, जिसकी कीमत 199 रुपये है और यह यह सिर्फ एक महीने तक चलता है। इसमें यूजर्स स्टैंडर्ड क्वालिटी की वीडियो देख सकता है। इसके अलावा एक बेसिक प्लान 499 रुपये है, जिसमें स्टैंडर्ड क्वालिटी में 1 स्क्रीन को चलाया जा सकेगा।

इसके अलावा एक 649 रुपये का प्लान है, जिसमें दो स्क्रीन पर एचडी क्वालिटी का कंटेंट एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा एक प्रीमियम प्लान है और उसकी कीमत 799 रुपये है, जिसमें चार स्क्रीन को चलाया जा सकता है और इसमें अल्ट्रा एचडी क्वालिटी नजर आती है।

Amazon Prime Video: Plans, price in India

अमेजन प्राइम वीडियो में दो प्लान है, जिसमें से एक प्लान 129 रुपये का है, जबकि दूसरा प्लान सालाना प्लान है, जिसकी कीमत 999 रुपये है। दोनों प्लान में यूजर्स को 4K कंटेंट की सुविधा और अनलिमिटेड डाउनलोड कर लेते हैं। प्राइम सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स के फास्ट डिलिविरी और कई डील का शुरुआत में एक्सेस करने को मिल जाता है।

Disney+ Hotstar: Plans, price in India

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के वर्तमान समय में दो प्लान हैं, लेकिन 1 सिंतबर से इसके तीन प्लान लॉन्च होंगे। अभी इसका एक 399 रुपये का वीआईपी रिचार्ज प्लान है और 1499 रुपये का प्रीमियम रिचार्ज प्लान है। प्रीमियम यूजर्स को विज्ञापन मुफ्त 4K इंग्लिश कंटेंट नजर आता है। सस्ते प्लान के तहत यूजर्स एक स्क्रीन पर कंटेंट देख सकता है और प्रीमियम प्लान के तहत रियलमी टाइप में दो स्क्रीन पर कंटेंट को एक्सेस किया जा सकता है।