Netflix Subscription Plans 2023: Netflix दुनिया के सबसे बड़े OTT प्लैटफॉर्म में से एक है। नेटफ्लिक्स पर हर सेकंड लाखों यूजर्स कॉन्टेन्ट स्ट्रीम करते हैं। हालांकि, हाल ही में इस OTT प्लैटफॉर्म के यूजर बेस में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इसके बाद कंपनी ने एक नया एड-सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया। भारत में नेटफ्लिक्स काफी समय तक लोगों की पहुंच से दूर रहा। लेकिन फिर किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ नेटफ्लिक्स ने यूजर्स तक अपनी पहुंच बनाई और अब Amazon Prime Video व Disney Plus Hotstar के साथ यह देश के सबसे बड़े OTT में से एक है। हम आपतो बता रहे हैं नेटफ्लिक्स के बेस्ट मंथली और ऐनुअल प्लान के बारे में। जानें इनके बारे में विस्तार से…
149 रुपये वाला मोबाइल प्लान (Netflix Rs 149 mobile-only plan)
जैसा कि इस प्लान के नाम से ज़ाहिर होता है, इस प्लान के साथ टैबलेट या स्मार्टफोन पर ही नेटफ्लिक्स एक्सेस किया जा सकता है। कंपनी ने पिछले साल (2022) में इस एंट्री-लेवल प्लान को 149 रुपये में पेश किया था। 149 रुपये वाले मोबाइल-ओनली प्लान में यूजर्स एक समय पर एक ही स्क्रीन पर कॉन्टेन्ट एक्सेस कर सकते हैं। यह एक मोबाइल प्लान है इसलिए यूजर्स ऐमजॉन फायर टीवी, क्रोमकास्ट या किसी बड़ी स्क्रीन वाले गैजेट टीवी, लैपटॉप पर नेटफ्लिक्स नहीं चला पाएंगे।
नेटफ्लिक्स के इस प्लान में 480 पिक्सल पर कॉन्टेन्ट स्ट्रीम किया जा सकता है। यह प्लान उन लोगों के लिए खासे काम है जो अपने मोबाइल फोन के जरिए ही कॉन्टेन्ट देखते हैं। यूजर्स को एक साल में इस मंथली प्लान के लिए कुल 1,788 रुपये देने होंगे।
199 रुपये वाला नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान (Netflix Basic Rs 199 plan)
अगर आप अपने फोन के अलावा दूसरी डिवाइस जैसे टैबलेट, कंप्यूटर या टीवी पर कॉन्टेन्ट एक्सेस करते हैं तो 199 रुपये वाला प्लान आपके लिए है। लेकिन एक समय पर एक ही स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स चलेगा। इस प्लान में कॉन्टेन्ट को एचडी रेजॉलूशन में स्ट्रीम करने का ऑप्शन मिलता है। और एक साल में यूजर्स को 2,388 रुपये इस प्लान के लिए चुकाने होंगे।
499 रुपये वाला नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड प्लान (Netflix Standard Rs 499 plan)
199 रुपये वाले प्लान से अलग नेटफ्लिक्स के 499 रुपये वाले प्लान में एक साथ दो डिवाइस यानी स्क्रीन पर कॉन्टेन्ट एक्सेस किया जा सकता है। यूजर्स 1080 पिक्सल फुलएचडी रेजॉलूशन पर कॉन्टेन्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स दो डिवाइस पर अपनी पसंदीदा मूवी और टीवी शो को डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस प्लान की सालाना कीमत 5,988 रुपये है।
649 रुपये वाला नेटफ्लिक्स प्रीमियम प्लान (Netflix Premium Rs 649 plan)
649 रुपये वाले नेटफ्लिक्स प्लान एक तरह से फैमिली प्लान है। इस प्लान में एक साथ 4 स्क्रीन पर कॉन्टेन्ट एक्सेस किया जा सकता है। इस प्लान में कॉन्टेन्ट को अल्ट्रा एचडी (4K) में स्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि, यूजर्स प्रीमियम प्लान के साथ Netflix Spatial Audio सपोर्ट के अलावा एक साथ 6 डिवाइस पर डाउनलोडेड मूवी और टीवी शो देख सकते हैं। इस प्रीमियम प्लान के लिए यूजर्स को एक साल में 7,788 रुपये चुकाने होंगे।
एड-सपोर्टेड नेटफ्लिक्स प्लान
नेटफ्लिक्स ने अक्टूबर 2022 में कई देशों में अपने एड-सपोर्टेड प्लान लॉन्च किए। हालांकि अभी तक भारत में इन प्लान को लॉन्च नहीं किया गया है और यह 12 देशों में करीब 575 रुपये में उपलब्ध है। नेटफ्लिक्स का यह एड-सपोर्टेड प्लान अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, स्पेन और कोरिया में उपलब्ध है। इस प्लान में यूजर्स को एक घंटे में 4 से 5 मिनट का एड देखने को मिलता है और यह कॉन्टेन्ट के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। और हर एड 15 से 30 सेकंड लंबा होता है। यूजर्स एड को पॉज़ कर सकते हैं लेकिन स्किप या फास्ट फॉरवर्ड का ऑप्शन नहीं मिलता।