Watch Free Netflix, Hotstar, Prime: अब समय टेक्नोलॉजी का है और यह डिजिटल क्रान्ति का दौर है। ऐसे में हमारे एंटरटेनमेंट का ट्रेडिशनल तरीका भी बदल चुका है। अब हममें से बहुत सारे लोग OTT ऐप्स जैसे Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar पर कॉन्टेन्ट स्ट्रीम करते हैं। फिलहाल कई सारे OTT प्लैटफॉर्म हैं जिनका सब्सक्रिप्शन टेलिकॉम कंपनियां अपने प्लान में फ्री ऑफर करती हैं। हम आपको बता रहे हैं Airtel, Jio, Vi के 1000 रुपये से कम में आने वाले उन प्लान के बारे में जो फ्री OTT एक्सेस देते हैं।

1000 से कम वाले इन प्लान में मिलता है OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त

599 रुपये वाला एयरटेल पोस्टपेड प्लान

एयरटेल के 599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर की जाती है। इस प्लान में एक फैमिली मेंबर के लिए फ्री एड-ऑन सिम कार्ड भी मिलता है। इस प्लान में 105 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। जिसमें से 75 जीबी डेटा प्राइमरी कनेक्शन जबकि 30 जीबी डेटा एड-ऑन मेंबर के लिए होता है। प्लान में 200 जीबी डेटा रोलओवर की सुविधा भी है। यह प्लान 100 एसएमएस हर दिन ऑफर करता है। इसके अलावा अगर आप प्लान में एड-ऑन कनेक्शन लेते हैं तो 299 रुपये हर महीने देने होंगे।

बात करें प्लान में मिलने वाले OTT सब्सक्रिप्शन की तो एयरटेल ग्राहकों को 6 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। वहीं ग्राहक एक साल के लिए Disney+ Hotstar की फ्री मेंबरिशिप भी इस प्लान में पा सकते हैं। Xstream Mobile Pack भी इस प्लान में मुफ्त है।

999 रुपये वाला एयरटेल पोस्टपेड प्लान

एयरटेल के 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को तीन एड-ऑन सिम कार्ड ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान में 190 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। जिसमें 100 जीबी प्राइमरी कनेक्शन के लिए और 30 जीबी एड-ऑन कनेक्शन के लिए है। एयरटेल का यह प्लान 200 जीबी तक डेटा रोलओवर और 100 डेली एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। यूजर्स 299 रुपये देकर अतिरिक्त एड-ऑन कनेक्शन भी ले सकते हैं। इस पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है।

एयरटेल के इस प्लान में 6 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम, 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार और Xstream moble pack का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

699 रुपये वाला रिलायंस जियो पोस्टपेड प्लान

रिलांयस जियो के 699 रुपये वाले प्लान में तीन एड-ऑन फैमिली कनेक्शन दिए जाते हैं। जियो ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा इस प्लान में मिलती है। यूजर्स को इस पैक में 100 जीबी डेटा मिलता है। हर दिन 100 एसएमएस भी प्लान में फ्री मिलते हैं। कंपनी एक साल के लिए ऐमजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स (Basic) सबस्क्रिप्शन इस प्लान में ऑफर करती है। इसके अलावा जियोटीवी, जियोसिनेमा आदि जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन इस प्लान में मिफ्त है।

बता दें कि कंपनी एड-ऑन फैमिली मेंबर के लिए 99 रुपये का चार्ज वसूल करती है।

इसके अलावा जियो के पास 599 रुपये का भी एक प्लान है। इस प्लान में कोई ऐड-ऑन बेनिफिट नहीं मिलता। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल और डेटा इस प्लान में ऑफर किया जाता है। इस प्लान में भी ऐमजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स के अलावा जियो सिनेमा और जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन फ्री है।

501 रुपये वाला वोडाफोन आइडिया पोस्टपेड प्लान

वोडाफोन आइडिया के 501 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 90 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा 3000 एसएमएस एक महीने में दिए जाते हैं। कंपनी कुल 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा इस प्लान में देती है। वोडाफोन आइडिया ग्राहक इस प्लान में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में 6 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम, 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार और Vi Movies & TV ऐप का VIP एक्सेस जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

701 रुपये वाला वोडाफोन आइडिया पोस्टपेड प्लान

वोडाफोन आइडिया के 701 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। प्लान में 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Super का 1 साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इस प्लान में बाकी सारे बेनिफिट 501 रुपये वाले ही हैं।